6 Airbag Not Mandatory in Cars: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, कि केंद्र सरकार कारों के लिए 6 एयरबैग को अनिवार्य नहीं करेगी.


सितंबर 2022 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था, कि 1 अक्टूबर से कारों के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए जायेंगे. जिसकी वजह बताते हुए कहा गया था, कि इससे कारों में सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए सेंटर मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR),1989 में संसोधान भी किया जायेगा.


गाड़ी में सेफ्टी फीचर के तौर पर यूज किया जाने वाला एयरबैग ही वो चीज है, जो ड्राइवर और गाड़ी के डैशबोर्ड के बीच आकर सुरक्षा देने का काम करता है. जिसके चलते किसी तरह के टकराव की स्थिति में गंभीर चोट लगने से सुरक्षा देने का काम करता है.


नितिन गडकरी की तरफ से इसकी घोषणा तब की गयी थी, जब टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. वह अपनी लग्जरी कार से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर सफर कर रहे थे.


इस दुर्घटना में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा था. दुर्घटना के बाद जांच में पता चला, कि फ्रंट सीट के एयरबैग खुल गए थे. लेकिन साल्ट बेल्ट का यूज न होने की वजह से पिछली सीट के एयरबैग नहीं खुल सके.


यह भी पढ़ें- Tata Nexon EV Old vs New: एक दूसरे से कितनी अलग हैं टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट और ईवी मैक्स, समझ लीजिये


MotoGP Bharat grand Prix देखने का मन बना लिया है, तो टिकट से लेकर कार पार्किंग तक की ये जानकारी आपके काम आएगी


Multiple Colors Number Plates: गाड़ियों पर अलग अलग कलर की नंबर प्लेट देखकर सिर खुजलाने लगते हैं, तो यहां जान लीजिये इसका मतलब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI