7-Seater Cars in India: अगर आप कम बजट में ज्यादा स्पेस वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो भारतीय बाजार में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये कम हैं और इन कारों में 7 लोगों के बैठने की सीटिंग कैपेसिटी दी जाती है. इस लिस्ट में मारुति, महिंद्रा और किआ की गाड़ियों के नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं इंडियन मार्केट में मौजूद बजट-फ्रेंडली 7-सीटर कारों के बारे में जानते हैं.


मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)


मारुति अर्टिगा एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. इस कार में 1462 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. मारुति की इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. इस गाड़ी में पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है.


मारुति की ये 7-सीटर कार पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.51 kmpl का माइलेज देती है. इसके पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 20.30 kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं CNG मोड में ये कार 26.11 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है. मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू है.


महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)


महिंद्रा बोलेरो नियो छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में सात लोगों के बैठने के लिए स्पेस दिया गया है. गाड़ी में 8.9 सेंटीमीटर का LCD Twin-Pod इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए इसमें ABS और EBD का फीचर भी दिया गया है.


महिंद्रा की ये कार डीजल इंजन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में mHawk100 1493 cc इंजन लगा है. ये इंजन 3,750 rpm पर 73.5 kW की पावर देती है और 1,750-2250 rpm पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम प्राइस 9,94,600 रुपये से शुरू है.


किआ कैरेन्स (Kia Carens)


किआ कैरेन्स भी 7-सीटर कार है. अगर आप अपने बजट को 10 लाख रुपये से थोड़ा बढ़ाते हैं, तो आप इस कार को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं. इस कार में पावरट्रेन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं. किआ की इस गाड़ी में पावरफुल स्मार्ट स्ट्रीम 1.5-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार में एडवांस्ड स्मार्ट स्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है. इसके अलावा रिफाइंड 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है.


किआ कैरेन्स में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. इस कार में वॉयस-कंट्रोल सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. किआ की इस कार में रिमोट से कंट्रोल करने वाली वेंटिलेटेड सीट्स भी लगी हैं. किआ कैरेन्स की एक्स-शोरूम प्राइस 10.52 लाख रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


Discount on Cars: फेस्टिव सीजन में कारों पर लगी डिस्काउंट ऑफर की लाइन, जानें कितने का होगा फायदा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI