7 Seater Cars: कम बजट में खरीदना चाहते हैं है शानदार 7 सीटर कार, तो इन मॉडल्स पर करिए विचार
अगर आप भी एक नई सस्ती 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको तीन ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं.
![7 Seater Cars: कम बजट में खरीदना चाहते हैं है शानदार 7 सीटर कार, तो इन मॉडल्स पर करिए विचार 7 Seater Cars See some best seven seater cars at very price 7 Seater Cars: कम बजट में खरीदना चाहते हैं है शानदार 7 सीटर कार, तो इन मॉडल्स पर करिए विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/d8e2880bbe681c1b4c41f29ed6ab4a311670242953549456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7-Seater Cars at Low Price: यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको कहीं भी एक साथ जाने में दिक्कत महसूस होती होगी. ऐसे में आप चाहते होंगे कि आपके पास भी एक बड़ी 7 सीटर कार हो, जिसमें आप पूरी फैमिली के साथ घूमने का मजा ले सकें. लेकिन यह सब कुछ अगर आपके कम बजट के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में ऐसी कई 7 सीटर कारें मौजूद हैं, जिनकी कीमत काफी कम है. साथ ही इनमें जबरदस्त माइलेज भी मिलता है. तो चलिए देखते हैं उन कारों की पूरी लिस्ट जो 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध हैं.
मारूति सुजुकी ईको
मारुति की यह कार बाजार में 5-सीटर और 7-सीटर के विकल्प में उपलब्ध है. यह भारत की सबसे किफायती 7 सीटर कार है. जिस कारण इसकी खूब बिक्री होती है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही फ्यूल पर चल सकती है. जबकि इसका अधिकतम माइलेज 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इस कार के 5-सीटर वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है. वहीं इसके 7-सीटर वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनो ट्राइबर
रेनो की यह एमपीवी कार देश में बहुत लोकप्रिय है. इस कार में एक 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 72 PS की पॉवर और 96 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में फीचर्स के तौर पर 6-वे एडजस्टेड ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोलस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं. साथ इस कार में 84 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. इस 7 सीटर कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है.
मारूति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी की अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. यह इंजन 103 PS की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी पर यह कार 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-किआ 2025 तक लॉन्च करेगी मेड इन इंडिया EV, कंपनी ने EV6 के 200 यूनिट्स की डिलीवरी भी की पूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)