Best 7 Seater Car in India: अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको कहीं भी आने जाने के लिए एक बड़ी गाड़ी की आवश्यकता पड़ती होगी और ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी को अपग्रेड करके एक बड़ी 7 सीटर एमपीवी या एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में शानदार लुक के साथ 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये कारें. 


किआ कैरेंस


किआ कैरेंस की भारतीय बाजार में बहुत अधिक डिमांड है जिस कारण इसके कुछ वेरिएंट्स पर एक साल से अधिक का वेटिंग पीरियड है. इस कार में एक 1.5 लीटर डीजल इंजन, 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले एक 1.5-लीटर पेट्रोल और 140 PS की पॉवर और 242 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच है.  


मारूति एक्सएल 6


मारुति की इस एमपीवी कार में एक स्पोर्टी प्रीमियम लुक देखने को मिलता है. इस कार में केवल 6 सीट्स का विकल्प ही मिलता है. इस कार में एक पेट्रोल इंजन के साथ एक सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये के बीच है. इस कार में 26.32km प्रति किग्रा का माइलेज मिलता है. 


महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा की यह कार अपनी रफ एंड टफ परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसलिए ये देश के हर क्षेत्र में पसंद की जाती है. इस गाड़ी में एक 1.5 लीटर का पॉवरफुल डीजल इंजन मिलता है, जो 75 PS की पॉवर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इस कार में 7 सीटर का विकल्प मिलता है. बोलेरो की डिमांड गांवों से लेकर शहरों तक है. इस गाड़ी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.53 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 10.48 लाख रुपये में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक कारों से काफी अलग होती हैं हाइब्रिड कारें, जानिए क्या होता है अंतर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI