7 Seater Cars: अक्टूबर महीने में इन 7-सीटर कारों की खूब हुई बिक्री, जानें क्या है खासियत
अगर नई सेवन-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर आए हैं, हम आपको ऐसी ही तीन कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी भारत में खूब बिक्री होती है.
![7 Seater Cars: अक्टूबर महीने में इन 7-सीटर कारों की खूब हुई बिक्री, जानें क्या है खासियत 7 Seater Cars See the top selling seven seater cars of India in October 2022 7 Seater Cars: अक्टूबर महीने में इन 7-सीटर कारों की खूब हुई बिक्री, जानें क्या है खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/d1bfdbb770390c0626832672224f5da51668234475829456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best selling MPV in India: देश में इस समय बड़ी कारों को खरीदने का चलन काफी बढ़ गया है. इसमें 7 सीटर कारें बहुत महत्वपूर्ण है, इन्हें मल्टी-पर्पस व्हीकल्स या एमपीवी के नाम से जाना जाता है. क्योंकि इसमें ज्यादा लोगों के बैठने की जगह के साथ काफी सामान भी ले जाया जा सकता है. इस सेगमेंट में देश में बहुत सारी कारें मौजूद हैं. ऐसे में यदि आप भी जल्द ही एक बड़ी 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जिनकी पिछले महीने अक्टूबर में खूब सेल हुई है.
Maruti Suzuki Ertiga
यह कार 7 सीटर सेगमेंट में अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. मारुति ने अर्टिगा की अक्टूबर 2022 में कुल 10,494 यूनिट्स की सेल की है, जबकि 2021 में इसी दौरान 12,923 यूनिट्स अर्टिगा को बिक्री हुई थी. इन आंकड़ों के हिसाब से इस कार की सेल में 19 प्रतिशत की सालाना कमी दर्ज की गई है. इस एमपीवी में एक 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही यह कार सीएनजी के विकल्प में भी उपलब्ध है. यह कार 1kg सीएनजी पर 25 km से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है.
Maruti Suzuki Eeco
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों की सूची में मारुति सुजुकी ईको दूसरे नंबर पर है. कंपनी ने पिछले महीने इस कार की 8,861 यूनिट्स की बिक्री की है. अक्टूबर 2021 इस कार के 10,320 यूनिट्स की सेल हुई थी. यह कार देश में 4.63 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
Mahindra Bolero
तीसरे स्थान पर महिंद्रा की बोलरो ने कब्जा जमाया है. पिछले महीने अक्टूबर में इस गाड़ी की 8,772 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं पिछले साल अक्टूबर 2022 में इस कार की 6,375 यूनिट्स की सेल हुई थी. यह कार 9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये तक के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की 5 सबसे बेस्ट सेडान कारें, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)