Alcazar के नाम से आ सकती है Hyundai की 7-सीटर SUV, सामने आई हैं ये जानकारियां
हुंडई की 7 क्रेटा का इंतजार भारत में लगातार हो रहा है. इस एसयूवी की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन खबर आ रही है कि यह Alcazar के नाम से आ सकती है.
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta का 7-सीटर मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी काफी समय कंपनी 7-सीटर Creta की टेस्टिंग कर रही है. लेकिन इस बीच ताजा खबर आ रही है कि कंपनी इस ने मॉडल का नाम ‘Alcazar’ रख सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ लीक डॉक्युमेंट में भी इसी बात की जानकारी मिलती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में Alcazar नाम के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है, यह ऐप्लिकेशन 13 अप्रैल 2020 को फाइल किया गया था. आपको बता दें कि इस नाम का इस्तेमाल SUV के लिए प्रस्तावित किया गया है. आपको बता दें कि इस समय कंपनी के पास इंटरनेशनल कार बाजार में Alcazar के नाम से कोई मॉडल नहीं है, यानी यह साफ़ है कि यह एक नई एसयूवी होगी, और ऐसे में इशारा कंपनी की 7 सीटर एसयूवी की तरफ जाता है.
इंजन की बात करें तो हुंडई की 7-सीटर क्रेटा (Hyundai Alcazar) में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 113bhp की पावर देगा. इसके अलावा यह 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी आएगी जो 113bhp की ही पावर देगा, इतना ही नहीं कंपनी इसे 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में भी पेश करेगी जो 138bhp पावर देगा.
माना जा रहा है कि हुंडई नई 7-सीटर Alcazar को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. और बात कीमत की करें तो यह अपने मौजूदा 5-सीटर मॉडल से करीब 2 लाख रुपये महंगी हो सकती है.
हुंडई नई 7-सीटर Alcazar का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा 5-सीटर क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी जगह मिलेगी.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की 7-सीटर एसयूवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV500, टाटा ग्रैविटस और MG हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से होगा. टाटा मोटर्स भी जल्द ही Gravitas को लॉन्च करने की तैयारी में है.यह एक 7-सीटर मॉडल होगी. इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन से भी लैस होगा. इसमें सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा जायेगा. नई Gravitas की संभावित कीमत 20 लाख रुपये के भीतर रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें