8-Seater Cars: 7-सीटर से नहीं पूरी हो रही है जरूरत, तो ये हैं 8-सीटर कारों के बेहतरीन विकल्प
Best 8 Seater Cars: अगर आप भी एक बेहतरीन 8-सीटर कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से एक ऑप्शन देख सकते हैं.

Best 8 Seater Cars: भारत में 7-सीटर कारों की खूब बिक्री होती है, यह कई तरह से उपयोगी होती हैं और इसमें अधिक स्पेस भी मिलता है. बड़ी फैमिली वाले लोगों के लिए ये बढ़िया विकल्प होती हैं. लेकिन फिर कुछ लोगों के लिए ये छोटी पड़ सकती हैं और उन्हें बड़ी 8-सीटर कार की ज़रूरत होती है. अगर आप भी एक बढ़िया 8 सीटर कार की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में मौजूद कुछ शानदार 8-सीटर कारों के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
महिंद्रा माराज़ो
महिंद्रा की यह एमपीवी एक मजबूत 8-सीटर कार है. हालांकि यह कंपनी की अन्य कारों की तरह उतनी लोकप्रिय नहीं है. लेकिन इसके बेज वेरिएंट से ही 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है. इस कार में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 122 PS की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.71 लाख रुपये से शुरू होती है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
यह भारत सहित पूरी दुनिया की बहुत पॉपुलर एमपीवी है. देश में इसकी खूब बिक्री होती है. इसमें 7 और 8 सीटर का विकल्प मिलता है. फिलहाल यह केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. जबकि इनोवा हाइक्रॉस में पेट्रोल इंजन के हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19,99,000 रुपये है.
लेक्सस एलएक्स
यह 8 सीटर कारों में फिलहाल सबसे महंगा विकल्प है. इस कार में एक 5663cc का इंजन मिलता है, जो कि 362 बीएचपी की पॉवर और 530 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार केवल 7.7 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें :- मात्र दो लाख रुपये में घर ला सकते हैं किआ कैरेंस, जानिए क्या है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

