लॉकडाउन में भी नहीं थमी ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार, लॉन्च हुई ये पांच कारें
वाहनों के नए बीएस 6 नियमों को देखते हुए कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च किया है. जानिए इन कारों की कीमत और फीचर.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू जारी है. इस देशव्यापी बंद में ऑटो इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर डाला है. ऐसी बहुत सी कारें हैं जिन्हें मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी लॉन्चिंग डेट टालनी पड़ी. हालांकि ऐसी कई कारें जिन्हें लॉकडाउन के दौरान ही लॉन्च किया गया है. सरकार द्वारा लागू किए गए नए बीएस 6 नियमों को ध्यान में रखते हुए इन कारों को लॉन्च किया गया है.
Maruti Suzuki CelerioX BS6
मारुति सुजुकी की सिलेरियो एक्स बीएस6 मॉडल को लॉकडाउन के बीच ही लॉन्च किया गया है. कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 90 हजार रुपये तय की गई है. अगर के लुक्स और फीचर की बात करें तो इस कार को शानदार लुक दिया गया है. इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो 6000 rpm पर 66 एचपी की पावर का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस कार में X BS6-5 स्पीड मैनुअल गिरयरबॉक्स दिए गए हैं.
Mahindra Bolero BS6
महिंद्रा ने अपनी बीएस6 बोलेरो को लॉकडाउन के बीच ही मार्केट में उतारा है. बोलेरो की कीमत करीब 7 लाख 75 हजार रुपये तक है. अगर फीचर की बात करें तो इस दमदार गाड़ी में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला mHawk 75 इंजन दिया गया है जो इसे शक्तिशाली बनाता है.
Tata Nexon XZ
टाटा ने भी अपने टाटा नेक्सॉन एक्स जेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस शानदार कार की कीमत 10 लाख 10 हजार रुपये है. इसे पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया गया है. इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपये तक है.
Hyundai Verna BS6
इस लॉकडाउन के बीच Hyundai ने Verna BS6 को लॉन्च किया है. इस कार की कीमत 9 लाख 30 हजार रुपये है. इस शानदार लुक वाली कार में इंजन के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं.
MG Hector BS6
कंपनी ने इस लॉकडाउन के बीच हेक्टर का डीजल वर्जन लॉन्च किया है. जिसकी कीमत करीब 13 लाख 88 हजार रुपये है. इस दमदार गाड़ी के बीएस 4 मॉडल की कीमत से तुलना करें तो इसके दाम करीब 45 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
चालू वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत घट सकती है घरेलू वाहन बिक्री- MG मोटर इंडिया Maruti Suzuki की नई जनरेशन Celerio जल्द दे सकती है दस्तक, इंजन में होंगे बड़े बदलाव