Mahindra Thar in Kedarnath: इस समय चार धाम यात्रा चल रही है, जिसमें केदारनाथ धाम की यात्रा भी शामिल है और अब इस यात्रा में हेलीपैड, बेस कैंप जैसे स्थानों से विकलांग और बुजुर्ग लोगों को सुगमता से मंदिर परिसर तक ले जाने के लिए एक महिंद्रा थार एसयूवी वहां पहुंच गई है. इस कार का इस्तेमाल धाम में बीमार और बुजुर्ग लोगों को मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा. एक अन्य थार भी कल तक केदार धाम में पहुंच जाएगी. इसके अलावा वहां जल्द ही तीन गोल्फ कार्ट को भी तैनात किया जाएगा. 


नई महिंद्रा थार एसयूवी केदारनाथ धाम पहुंची


वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में पहली बार किसी महिंद्रा थार एसयूवी को पहुंचाया गया है. 2013 में आई आपदा के समय यहां पर डंपर, जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को पहुंचाया गया है. जिनका उपयोग यहां अभी भी किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने इस बार धाम में एक नई पहल के तहत बीमार, बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को सुगमता से दर्शन कराने के लिये यहां महिंद्रा थार एसयूवी को नियुक्त किया है, जिन्हें वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से यहां भेजा जा रहा है. 






महिंद्रा थार पॉवरट्रेन 


महिंद्रा थार RWD एक 2.0-लीटर डीजल इंजन (132 PS/300 Nm) और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (118 PS/300 Nm) के साथ उपलब्ध है, डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ आता है.


महिंद्रा थार फीचर्स


थार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, मैनुअल एसी, वॉशेबल इंटीरियर फ्लोर और डिटैचेबल रूफ पैनल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.


कितनी है कीमत


महिंद्रा थार के प्राइस की बात करें तो बेस मॉडल 11.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर टॉप वेरिएंट के लिये 17.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


यह भी पढ़ें -


1 मिनट में फोन और लैपटॉप, 10 मिनट में चार्ज होगी ई-कार, इस रिसर्चर ने ढूंढ़ लिया उपाय


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI