Most affordable CNG Cars: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बीच किफायती माइलेज देने वाली बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन कारों पर गौर करें तो आपके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी (Maruti Suzuki Alto CNG), मारूति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG), मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी (Maruti Suzuki Wagon R CNG), हुंडई ऑरा सीएनजी (Hyundai Aura CNG), हुंडई सेंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG), हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG), टाटा टिएगो सीएनजी (Tata Tiago CNG), टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) जैसी सस्ती सीएनजी कारों का विकल्प उपलब्ध हैं. आइए देखें इनकी पूरी डिटेल्स-


बेस्ट माइलेज सीएनजी कार


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सिलेरियो सीएनजी (Celerio CNG) भारत सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार है. Celerio VXI CNG का माइलेज 35.6 km/kg तक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है.


सबसे सस्ती सीएनजी कार Alto LXI Optional S-CNG


सबसे सस्ती सीएनजी कार की बात करें तो मारुति ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी (Maruti Alto LXI Opt S-CNG) एक बढ़िया विकल्प है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है. इस कार का माइलेज 31.59 km/kg है.


सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर सीएनजी


मारुति सुजुकी की वैगनआर सीएनजी (Wagon R CNG) भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सीएनजी कार है. इसके दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें की WagonR VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपए है, जबकि माइलेज 34.05 km/kg तक की है। दूसरे वेरिएंट Maruti WagonR CNG की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख रुपये है.


मारुति डिजायर सीएनजी


मारूति की सबसे लोकप्रिय सेडान सेगमेंट की मारुति डिजायर सीएनजी (Maruti Desire CNG) है, जिसकी माइलेज 31.12 km/kg तक है. 8इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू होकर 8.91 लाख रुपये तक जाती है.


Hyundai Santro CNG And Grand i10 Nios CNG


हुंडई की भी पावरफुल सीएनजी कारें देश में उपलब्ध हैं, जिनमें सेंट्रो मैग्ना सीएनजी (Santro Magna CNG) ‌वेरिएंट ka दाम  6.10 लाख रुपये(एक्स शोरूम) और Santro Sportz CNG की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार की  माइलेज 30.48 km/kg तक है. साथ ही Grand i10 Nios Magna CNG का दाम एक्स शोरूम में 7.16 लाख रुपये और Grand i10 Nios Sportz CNG का रेट एक्स शोरूम में 7.70 लाख रुपये है.


हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) सीएनजी की अच्छी बिक्री


Hyundai Aura S CNG की कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Hyundai Aura SX CNG की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. औरा सीएनजी से 28kmpl का माइलेज मिलता है. यह हुंडई मोटर्स की एक शानदार सीएनजी सेडान है.


टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी


सीएनजी कारों की श्रेणी में टाटा की पॉपुलर कार्स टिएगो सीएनजी (Tiago CNG)की कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये के बीच है. वहीं, टिगोर सीएनजी (Tigor CNG) की कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक के मध्य है.


यह भी पढ़ें :-


Driving Tips For Night: रात को गाड़ी चलाने में होती है परेशानी, इन टिप्स को अपनाकर करें ड्राइविंग आसान 


SUV Cars in India: लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं SUV कारें, 5 साल में 36 गाड़ियां हुई लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI