Driving License after 960 Attempts: 960 ड्राइविंग टेस्ट के बाद, 69 साल की उम्र में मिला ड्राइविंग लइसेंस तो 'सेलिब्रिटी' बन गयी ये महिला
सा-सून साउथ कोरिया के सिनचोन गांव में अकेली रहती हैं. जब उन्हें सैकड़ों बार कोशिश करने के बाद सफलता मिली, तब साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने उन्हें एक नई कार गिफ्ट की थी.
South korean Woman Got Driving License After 960 Attempts: कई बार लोग किसी काम में 2-4 बार असफल होने के बाद हार मानकर बैठ जाते हैं, लेकिन न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी के खबर के मुताबिक, साउथ कोरिया की सा-सून नाम की एक महिला ने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 960 बार ड्राइविंग टेस्ट दिए. तब जाकर उसे ड्राइविंग लइसेंस प्राप्त हुआ. हालांकि इसके लिए उसे लगभग 13,500$ भी खर्च करने पड़े थे.
बन गयीं साउथ कोरिया की सेलिब्रिटी
सा-सून ने 2010 में जब ये टेस्ट पास किया था. तब वह 69 साल की थीं. सैकड़ों अटेंप्ट्स के बाद जब उन्होंने ड्राइविंग लइसेंस को प्राप्त करने में सफलता हासिल की, तो वो साउथ कोरिया में लोगों के लिए एक सेलिब्रिटी बन चुकी थीं. क्योंकि उनकी इस कहानी ने तमाम ऐसे लोगों को मोटिवेट करने का काम किया. जो अपने लइसेंस के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
हुंडई ने गिफ्ट की कार
सा-सून साउथ कोरिया के सिनचोन गांव में अकेली रहती हैं. जब उन्हें सैकड़ों बार कोशिश करने के बाद सफलता मिली, तब साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने उन्हें एक नई कार गिफ्ट की थी. ये घटना लगभग 10 साल पहले की है. लेकिन हाल ही में फिर वायरल हो रहा ये वीडियो पूरी दुनिया के लोगों को प्रेरित कर रहा है.
ड्राइविंग ट्रेनर ट्रेनिंग छोड़ने के लिए नहीं कह सके
सा-सून ने ये टेस्ट पास करने के लिए जोंबुक ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग करती थी. जिन्होंने डेली मेल से बात करते हुए कहा, कि वे लोग महिला को ड्राइविंग ट्रेनिंग छोड़ने किए लिए बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. क्योंकि वो इसे सीखने के लिए रोज जज्बा दिखाती थीं. लेकिन जब उन्होंने ये टेस्ट पास किया और उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिला, तो ऐसा लगा जैसे हमारे ऊपर से एक बोझ उतर गया हो. सभी ने उनके इस प्रयास के लिए ख़ुशी मनाई और उन्हें बधाई देने के लिए फूल लेकर गए.
यह भी पढ़ें- Motion Sickness Avoiding Tips: सफर करते समय आपको भी होती हैं उल्टियां, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे