(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Safety Features: नई गाड़ियों खरीदते समय लोग सेफ्टी फीचर्स पर दे रहे हैं अधिक ध्यान, सर्वे में हुआ खुलासा
भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ी में सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है, जिस कार कंपनी की नेक्सन और पंच को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है.
Safe Cars in India: भारत में पिछले कुछ सालों में कारों की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है. पहले लोग गाड़ी खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान उसकी कीमत और माइलेज पर देते थे, लेकिन अब समय बदल गया है और लोग गाड़ी अधिक सुरक्षा और अन्य फीचर्स पर ध्यान देते हैं और वे इसके लिए अधिक कीमत भी खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं. देश में कार ग्राहकों पर हुए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि हर 10 में से 9 ग्राहक गाड़ी में सुरक्षा फीचर्स के प्रति अधिक सजग हैं.
कैसा रहा सर्वेक्षण
कार ग्राहकों पर किए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में नई गाड़ी खरीदने वाले 22.3% ग्राहक कार की क्रैश रेटिंग में अधिक विश्वास रखते हैं. जबकि 21.6% लोगों ने एयरबैग पर अधिक विश्वास जताया. जबकि 15.0% लोगों ने माना कि उनके लिए माइलेज महत्वपूर्ण है. क्रैश टेस्ट के अनुसार 5-स्टार और 4-स्टार रेटिंग वाली कारों को लोगों ने अधिक पसंद किया. जबकि 6.8% लोगों के लिए 0 रेटिंग वाली कार भी अच्छी है.
सेफ्टी सबसे आगे
इस सर्वेक्षण के अंतर्गत 18-54 वर्ष के आयु सीमा के लोगों को शामिल किया गया. इसमें 67% लोग ऐसे थे, जिनके पास अभी कोई न कोई कार मौजूद है. जबकि अन्य 33% लोगों के पास फिलहाल कोई कार नहीं है, लेकिन वे एक साल के अंदर 5 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कार खरीदना चाहते हैं. इन लोगों में 80% पुरुष और 20% महिलाएं शामिल थीं.
स्कोडा की कारें सबसे सुरक्षित
फिलहाल स्कोडा ऑटो की कारें सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. स्कोडा कुशाक और स्लाविया दोनों को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. इस रेटिंग के लिए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में फ्रंट और साइड कोलिशन की टेस्टिंग की गई है. किसी कार को 5-स्टार रेटिंग पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), पेडिस्ट्रियन प्रोटेक्शन और साइड इफेक्ट पोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होना अनिवार्य है.
स्कोडा ऑटो
स्कोडा ऑटो भारत में मौजूद ऐसी कार निर्माता कंपनियों में शामिल है, जिनके लिए सेफ्टी सबसे जरूरी पहलू है. कंपनी की ऑक्टेविया, फैबिया, रैपिड, सुपर्ब, यति और कारॉक जैसी कारें सबसे मजबूत औ सुरक्षित मानी जाती हैं, कंपनी फिलहाल देश में स्लाविया, कुशाक और कोडियाक जैसी कारों को बिक्री करती है.
भारतीय कंपनी भी नहीं है पीछे
भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ी में सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है, जिस कार कंपनी की नेक्सन और पंच को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है, और यह भारत में इन दोनों मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री का एक प्रमुख कारण भी है.