नई दिल्लीः कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स और एपल के बीच इलेक्ट्रिक कार बनाने को लेकर पार्टनरशिप डील हो गई है. दोनों कंपनियां इन कारों का प्रोडक्शन 2024 से अमेरिका में शुरू कर देंगी. यह दावा कोरिया के एक स्थानीय अखबार ने किया है. पिछले साल दिसंबर में ही यह साफ हो गया था कि एपल अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी.   


बीते शुक्रवार को हुंडई मोटर ने एक बयान जारी कर बताया था कि उसकी एपल के साथ बातचीत शुरुआती दौर में है. एक अन्य स्थानीय मीडिया के मुताबिक दोनों कंपनियों का लक्ष्य है कि साल 2027 तक सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जा सके. इसमें हुंडई की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत हो सकती है. दोनों कंपनियां इस प्रोजेक्ट कर तेजी से काम कर रही हैं.


सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन कारों को अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में किआ मोटर्स की फैक्ट्री में बनाने की योजना है. दोनों कंपनियां इन कारों के निर्माण के लिए यूएसए में एक नई फैक्ट्री स्थापित कर सकती हैं, जिससे 2024 में 1 लाख वाहनों का निर्माण हो सके. इस प्रस्तावित फैक्ट्री की क्षमता हर साल 4 लाख वाहन बनाने की होगी. किआ मोटर्स हुंडई मोटर्स की सहयोगी कंपनी है.


हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई और एपल ने अगले साल एपल कारों के "बीटा वर्जन" को जारी करने की योजना बनाई है. हुंडई और एपल में से किसी भी अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहं दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पिछले महीने खबर दी थी कि एपल ऑटोनोमस कार टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है और कंपनी का लक्ष्य 2024 तक ब्रेकथ्रू बैटरी टेक्नोलॉजी वाले यात्री वाहन बनाने का है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI