उत्तर प्रदेश की आरती पिंक ई-रिक्शा लेकर पहुंचीं बकिंघम पैलेस, ब्रिटेन के किंग से की मुलाकात
Pink Electric Auto-Rickshaw Driver Aarti: उत्तर प्रदेश की रहने वाली आरती एक पिंक इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा चालक हैं. आरती को लंदन में प्रिंस ट्रस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Aarti Success Story: भारत के उत्तर प्रदेश में रहने वाली आरती ने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. आरती एक ई-रिक्शा चालक हैं, जिन्हें लंदन के प्रिंस ट्रस्ट अवॉर्ड (Prince's Trust Award) से नवाजा गया है. आरती अपने ई-रिक्शा में उत्तर प्रदेश से बकिंघम पैलेस पहुंचीं, जहां अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्हें किंग्स चार्ल्स 3 से मिलने का भी मौका मिला. आरती को अमाल क्लूनी वूमेन एंपावरमेंट अवॉर्ड (Amal Clooney Women's Empowerment Award) से सम्मानित किया गया है.
अमाल क्लूनी वूमेन एंपावरमेंट अवॉर्ड दुनियाभर में श्रेष्ठ काम करने वाली महिलाओं को सराहना देने के लिए दिया जाता है. आरती को भी ये अवॉर्ड उनको जिंदगी की प्रेरणा देने वाली कहानी के चलते दिया गया है. आरती उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की रहने वाली हैं और पिंक एक ई-रिक्शा चालक हैं. भारत सरकार की ओर से पिंक ऑटो-रिक्शा केवल महिलाओं के इस्तेमाल के लिए चलाया जा रहा है.
Arti won the Amal Clooney Women’s Empowerment Award🏆
— The King's Trust International (@KingsTrustInt) May 22, 2024
Sponsored by @CTilburyMakeup the award recognises inspirational women from across the globe who are working to improve lives in their community.
Read Arti’s story here: https://t.co/99pV2OCAmN pic.twitter.com/1WtXn53Gne
पिंक इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा चालक-आरती
उत्तर प्रदेश की रहने वाली आरती बुधवार, 22 मई को अपने पिंक इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा से बकिंघम पैलेस पहुंचीं. आरती एक बेटी है और उनका एक पूरा परिवार भी है. आरती ने अपने जिले की महिलाओं की मदद करने के लिए ई-रिक्शा चलाना शुरू किया. आरती के जिले में महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत होती थी. आरती के रिक्शा चलाने से उन महिलाओं की समस्या का समाधान हुआ. आरती ने बताया कि उन्हें ये काम करके काफी खुशी मिलती है.
आरती को मिला सम्मान
प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल, जो कि अब किंग ट्रस्ट इंटरनेशनल बन चुका है. इस अवॉर्ड की शुरुआत किंग चार्ल्स ने उस समय की थी, जब वो वेल्स के प्रिंस हुआ करते थे. ये ट्रस्ट दुनिया के नौजवानों को सपोर्ट करने के लिए है. आरती को सम्मान मिलना ऐसे ही लोगों में शामिल है.
लंदन में अवॉर्ड लेने के लिए आरती अपनी पांच साल की बेटी के साथ गई थी.अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान आरती ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि मैं उन महिलाओं को प्रेरणा दे रही हूं, जो अपने जीवन में इसी तरह की परिस्थिति से गुजर रही हैं. मुझे मिली ये नई आजादी दुनिया को देखने को एक अलग नजरिया देती है'. आरती ने कहा कि 'अब मैं केवल अपने ही नहीं बल्कि अपनी बेटी के सपनों को भी पूरा कर सकती हूं'.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

