ABP Auto Awards: एबीपी ऑटो अवॉर्ड्स 2024 में शुक्रवार को कई ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स को अवॉर्ड दिए गए. कार्यक्रम में उन गाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ का चयन किया गया, जिनकी लॉन्चिंग पिछले साल हुई. इस दौरान साल 2023 में देश में लॉन्च हुई बाइकों को लेकर भी अवॉर्ड दिया गया. इसमें लोगों को इंतजार बाइक ऑफ द ईयर के ऐलान का था. एबीपी ऑटो अवॉर्ड्स 2024 में बाइक ऑफ द ईयर का खिताब ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) को दिया गया.
ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400)
साल 2023 में ट्रायम्फ स्पीड 400 का क्रेज लोगों पर छाया रहा. ब्रिटिश निर्माता कंपनी ने इस बाइक को बजाज ऑटो के साथ साझेदारी करके बनाया गया है. इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग महाराष्ट्र में बजाज ऑटो के चाकन प्लांट में की जा रही है. इस बाइक को आते ही एक महीने के अंदर 15000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी. इसी से इस बाइक की पॉपुलरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बाइक का सॉलिड इंजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398cc का इंजन लगा है. वहीं सिंगल-सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड का भी इंजन में प्रयोग किया गया है, जो कि 8000rpm पर 40bhp और 6500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इसके फ्रंट में 43 मिमी यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इस बाइक के दोनों पहिए डिस्क ब्रेक से लैस हैं. साथ ही स्पीड 400 में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है, जो बाइक के अचानक रुकने पर व्हील लॉक होने से बचाता है.
बेहतरीन कलर ऑप्शन
ट्रायम्फ स्पीड 400 में लोगों को बेहतरीन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. ये बाइक तीन पेंट स्कीम में लोगों की खरीद के लिए मौजूद है. इस बाइक के मॉडल में स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू कलर दिया जा रहा है. वहीं फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक इस बाइक के कलर ऑप्शन में शामिल है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत
शानदार डिजाइन और मॉडल के साथ ये बाइक मार्केट में मौजूद है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2.33 लाख रुपये है. साल 2023 में लॉन्च हुई इस बाइक की अब तक कई यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI