ABP Live Auto Awards 2022: 2022 बाइक ऑफ द ईयर का पुरस्कार नए बजाज पल्सर N160 को जाता है. इस सेगमेंट में तगड़ा कंपिटीशन होने के बाद इस बाइक ने ये खिताब अपने नाम किया है. 160cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में हलचल मचा दी है और इसीलिए दिया गया है 2022 बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड.


लुक


यह मोटरसाइकिल पल्सर N250 का स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन है. डिजाइन की बात करें तो यह बजाज कम्यूटर काफी अग्रेसिव दिखती है, क्योंकि इसमें एक हंटर जैसा फ्रंट एंड, किनारों पर नुकीले डिजाइन के साथ एक स्टाइलिश लुकिंग बैक मिलता है. इसमें ब्लैक-आउट 17-इंच रिम्स दिए गए हैं, जो इस बाइक के पूरे स्पोर्टी डिज़ाइन को और बढ़ा देते हैं. इसमें एक कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट कैन भी दिया गया है, जिसे बेहतर कंट्रोल और हैंडलिंग के लिए बाइक के सेंटर ऑफ ग्रैविटी में रखा गया है.


इंजन


इसके साथ ही हम इसके परफॉर्मेंस से भी बहुत प्रभावित हुए. इसमें मिलने वाला 164cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन काफी ट्रैक्टेबल है. इस इंजन में एक वाइड टॉर्क बैंड है जो रेव रेंज पर 85 प्रतिशत का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इसमें मिलने वाले 5-स्पीड गियरबॉक्स को इस तरह से ट्यून किया गया है कि यह स्मूथ और स्लीक अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट प्रदान करता है. टेस्टिंग के दौरान हमने इस इंजन को काफी रिफाइंड और भरोसेमंद पाया है और इसे रोजाना के सफर के लिए आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.


फीचर्स


नई बजाज पल्सर N160 में एक बाई फंक्शनल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है, जो एक शानदार लाइटिंग अनुभव देता है. मोटरसाइकिल कितनी दूरी तय कर सकती है, इसके बारे में राइडर को बेहतर जानकारी देने के लिए बाइक में एक रीडआउट डिस्टेंस का फीचर भी मिलता है. इसके अलावा, टैंक फ्लैप के पास राइडर की सुविधा के लिए एक यूएसबी फोन चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.


बाइक ऑफ द ईयर


कुल मिलाकर, नया बजाज कम्यूटर एक फुल ऑर्गेनाइज्ड पैकेज है और यह काफी अग्रेसिव दिखता है. ढेर सारे फीचर्स के साथ यह बाइक एक विश्वसनीय 160cc इंजन से लैस है, जो फ्यूल एफिशिएंट भी है. ये सभी पॉइंट्स Bajaj Pulsar N160 को साल 2022 के लिए बाइक ऑफ द ईयर बनाते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI