ABP Auto Awards Live: एबीपी ऑटो लाइव अवार्ड्स अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, हम कैलेंडर वर्ष 2023 में लॉन्च हुई सबसे बेहतरीन कारों और बाइक को सम्मानित करने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ा रहे हैं. क्योंकि भारतीय ऑटो उद्योग सेफ्टी, स्टेबिलिटी और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ग्राहकों की प्राथमिकताओं में एक बड़ा बदलाव महसूस कर रहा है, इसलिए नई लॉन्च से कारों के सुरक्षित और ज्यादा इंटेलिजेंट होने का ट्रेंड चल पड़ा है. जबकि ईवी के ट्रेंड ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी रुचि बढ़ाई है.


नेचर


एबीपी लाइव सबसे भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म है और हमारे ऑटो अवार्ड्स के दूसरे एडिशन के लिए, हमने केवल उन बेस्ट कारों को चुना है जिनसे पिछले साल हम प्रभावित हुए हैं. हमने ऐसी कैटेगरीज भी चुनी हैं जो बिक्री के लिए उपलब्ध नई कारों की बड़ी रेंज के बीच कंफ्यूजन को कम करते हुए भारतीय कार ग्राहकों के लिए इनफॉर्मेटिव ऑप्शन को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऑटो एक्सपर्ट्स की हमारी टीम ने पिछले वर्ष लॉन्च हुई सभी कारों को एनालिसिस और रिपोर्ट किया है और इनमें से हम केवल कुछ का ही चयन करेंगे जो हमारे कड़े मानदंडों को पूरा करती हैं.


एलिजिबिल्टी


इनमें केवल पिछले साल लॉन्च की गई नई कारें ही पुरस्कार के लिए एलिजिबल हैं और ये सभी नए मॉडल निजी कार खरीदारों के लिए उपलब्ध हैं. जबकि पहले लॉन्च की गई कार के नए वेरिएंट पर केवल तभी विचार किया जा सकता है जब बदलाव काफी महत्वपूर्ण हों और जिनमें मैकेनिकल बदलाव भी शामिल हों. 2023 में लॉन्च की गई सीबीयू या पूरी तरह से इंपोर्टेड कारें भी एलिजिबल हैं.


डिसीजन प्रोसेस 


जूरी में प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट सोमनाथ चटर्जी (ऑटोमोबाइल जर्नलिस्ट और एबीपी नेटवर्क के कंसलटेंट एडिटर), जतिन छिब्बर (ऑटोमोबाइल पत्रकार और एंकर/प्रोडूसर - ऑटो लाइव) और अचिंत्य मेहरोत्रा (ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ और मोटरस्पोर्ट्स विजेता) शामिल थे, जिसमें आरएसएम इंडिया नॉलेज पार्टनर था.


अवार्ड शो


'कार ऑफ द ईयर' पुरस्कार और अन्य सेगमेंट के अवार्ड विनर्स को सीमित करने के लिए, सभी गाड़ियों का आईसीएटी- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में टेस्ट किया गया, जहां कारों की अलग-अलग खूबियों का आकलन करने के लिए सभी कारों को कंट्रोल एनवायरमेंट में चलाया गया. एक ऑटोमोटिव टेस्टिंग फैसिलिटी होने के नाते, यह हमारे पुरस्कार विजेताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक नोबल कैनवास साबित हुआ. जजेस की टीम ने ओवरऑल परफॉर्मेंस के साथ-साथ फ्यूल एफिशिएंसी, राइड क्वालिटी और हैंडलिंग जैसे महत्वपूर्ण एरिया के इवेल्यूएशन करने के लिए रियल वर्ल्ड के सिचुएशन में कारों को टेस्ट किया. 


किस कार/बाइक को मिला कौन सा अवॉर्ड?


कार सेगमेंट  


 1. वैल्यू फॉर मनी कार ऑफ द ईयर - एमजी कॉमेट
 2. सेडान ऑफ द ईयर - हुंडई वरना
 3. ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर - मारुति सुजुकी जिम्नी
 4. एमपीवी ऑफ द ईयर - टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
 5. वर्ष की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी - हुंडई एक्सटर
 6. प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर - बीएमडब्ल्यू एक्स1
 7. लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर- रेंज रोवर वेलार
 8. लग्जरी ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर- लेक्सस एलएक्स
 9. लग्जरी कार ऑफ द ईयर- बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
 10. लग्जरी ईवी ऑफ द ईयर- मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई
 11. ईवी ऑफ द ईयर - हुंडई आयोनिक 5
 12. परफॉर्मेंस एसयूवी ऑफ द ईयर - लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट
 13. सुपरकार ऑफ द ईयर- एस्टन मार्टिन DB12
 14. वेरिएंट ऑफ द ईयर - महिंद्रा थार 4x2
 15. फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर - टाटा नेक्सन
 16. परफार्मेंस कार ऑफ द ईयर- मर्सिडीज-एएमजी सी43
 17. एसयूवी ऑफ द ईयर - होंडा एलिवेट
 18. डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर - मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
 19. फन टू ड्राइव कार ऑफ द ईयर - मारुति सुजुकी जिम्नी
 20. कार ऑफ द ईयर - हुंडई वरना


बाइक सेगमेंट 


 1. डिजाइन ऑफ द ईयर - टीवीएस अपाचे आरटीआर 310
 2. वैल्यू फॉर मनी बाइक ऑफ द ईयर - होंडा शाइन 100
 3. ऑफ-रोडर बाइक ऑफ द ईयर - रॉयल एनफील्ड हिमालयन
 4. प्रीमियम बाइक ऑफ द ईयर - ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस
 5. ग्रीन टू-व्हीलर ऑफ द ईयर - बजाज चेतक
 6. परफॉरमेंस ग्रीन टू-व्हीलर ऑफ द ईयर - अल्ट्रावायलेट F77
 7. स्कूटर ऑफ द ईयर - हीरो ज़ूम
 8. बाइक ऑफ द ईयर - ट्रायम्फ स्पीड 400


यह भी पढ़ें - 


एमजी मोटर ने कराया 'एक्सेलर ईवी' को ट्रेडमार्क, अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV को मिल सकता है यह नया नाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI