Ultraviolette f77 High Performance Electric Bike: बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय की बाइक के प्रति दिलचस्पी को इसी बात से समझा जा सकता है, कि लिमिटेड एडिशन वाली हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट एफ77 खरीदी है. इस बाइक के केवल 10 यूनिट्स ही तैयार किये जायेंगे. 


क्यों खास है ये बाइक?  


अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस वेरिएंट बाइक को, इसरो द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान 3 के लिए ट्रिब्यूट के तौर पर लांच किया गया था. जिसे कुछ खास अपग्रेड मिले हैं. वहीं इस पर सफ़ेद पेंट स्कीम देखने को मिलती है. जिसके चलते कई इस पर स्पेस एडिशन बैजिंग देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें फ्यूल टैंक ग्रिप के साथ एयरोडायनामिक व्हील कवर भी मिलता है.  




अल्ट्रावायलेट एफ77 पावर पैक और टॉप स्पीड 


इस हाई परफॉरमेंस बाइक को 30.2 किलोवॉट से लैस किया गया है, जो इसे 39.94 bhp की पावर 100nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे फुल चार्ज करने पर 307 किलोमीटर तक की रेंज ली जा सकती है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो, इसे 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ाया जा सकता है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. 


बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक बाइक्स का दबदवा   


भारत में भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है, जिसमें बाइक, स्कूटर, थ्री-व्हीलर और कार के साथ साथ, बस जैसी बड़ी गाड़ियां भी शामिल हैं. ताकि पेट्रोल डीजल जैसे महंगे फ्यूल से निर्भरता कम की जा सके और प्रदूषण से भी निजात पाने की तरफ आगे बढ़ा जा सके. 




इनसे होता है मुकाबला   


अल्ट्रावायलेट एफ77 हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद कावासाकी निंजा 400, टॉर्क मोटर्स क्राटोस और कावासाकी निंजा 300 जैसी बाइक्स के साथ होता है. 


यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG C43 Review: नई मर्सडीज-एएमजी सी43 इलेक्ट्रिक सेडान कार की वो 5 खासियत, जो आपको पता होनी चाहिए!


Upcoming Mahindra SUVs: नये साल में 5 नई एसयूवी लॉन्च करने को तैयार है महिंद्रा, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI