Advance Safety Features In Bikes: वो दिन गए जब बाइक में सेफ्टी के नाम पर कुछ नहीं मिलता था. आजकल बाइक में भी कारों की तरह कई अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स मिलने लगे हैं. हां, इससे बाइक की कीमत जरूर बढ़ तो गयी है, लेकिन ये सड़क पर आपको सुरक्षित रखने का काम बखूबी निभाते हैं. अगर आप जल्द ही बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इनमें मिलने वाले कुछ ज़रूरी सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए.


कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)


कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सबसे कम कीमत वाली बाइक मौजूद होता है. यह फीचर एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक को लगाता है, जिससे ब्रेकिंग दूरी कम होती है और बाइक का संतुलन बेहतर बना रहता है. यह बाइक में एक अनिवार्य सेफ्टी फीचर होता है जो टायर को स्किड होने से बचता है. इस तरह की बाइक में एक ब्रेक दबाने पर दोनों ब्रेक एक साथ काम करते हैं, जिससे ब्रेकिंग दूरी कम होती है और बाइक का संतुलन बेहतर बना रहता है.


एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)


ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अब  110cc और 125cc बाइक्स में भी आने लगे हैं.  बाइक में अब सिंगल चैनल, डुअल चैनल ABS दिए जाते हैं. यह बाइक को बिना फिसले रोकने में CBS से भी बेहतर काम करता है. यह फीचर गीली या फिसलन वाली सड़कों पर ब्रेक लगाते समय पहियों को लॉक होने से रोकता है, जिससे आपको बेहतर नियंत्रण मिलता है और दुर्घटना का खतरा कम होता है. इसके लिए अलग से बाइक में कंट्रोल सिस्टम लगाया जाता है.


ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम


भारतीय बाजार में Yamaha (यामाहा) जैसे कुछ कंपनियां इसे अपनी बजट मोटरसाइकिलों में भी दे रही हैं जिसमें अक्सर गीली सड़क या फिर मिट्टी में बाइक फिसलने का ज्यादा चांस होता है. यही वजह है कि इस फीचर को बाइक्स में शामिल किया जा रहा है. ये फीचर बाइक को फिसलने से रोकने में मदद करता है, जिससे आप फिसलने से बच सकें.


साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर


साइड स्टैंड कटऑफ भी आजकल सभी बाइक और स्कूटरों में देखने कप मिल रहा है. इसमें एक स्विच होता है जो स्टैंड के लगे रखने पर इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता. इससे आपको हमेशा ये याद रहेगा कि बाइक स्टार्ट करते समय स्टैंड को उठाना है.


ये भी पढ़ें-


जंगल और रोड ट्रिप दोनों के लिए बेहतरीन, पढ़ें भारत की सबसे बड़ी लग्जरी एसयूवी Lexus LX का लॉन्ग ड्राइव रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI