Sunroof Car: अपनी कई खूबियों के चलते सनरूफ कार का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, भारत में इसकी गिनती प्रीमियम फीचर्स में की जाती है. इसकी डिमांड को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में इसकी पेशकश करने में लगी हुई हैं. हालांकि, इसके फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं, जिनकी जानकारी होना जरुरी है. ताकि आप इनका बचाव कर ज्यादा सुरक्षित रह सकें. 


सनरूफ के फायदे- 


सनरूफ के प्रकार- ये दो प्रकार की होती है, सिंगल पेन सनरूफ (छोटी सी होती है) और पैनोरमिक सनरूफ (गाड़ी की छत का एक बड़ा भाग कवर कर लेती है).


केबिन ज्यादा लाइट- सनरूफ वाली कार में दिन के समय केबिन में पर्याप्त सूरज की रौशनी ली जा सकती है. जिससे केबिन और भी ज्यादा शानदार लगता है, साथ ही टिंट और सनब्लाइंड होने के चलते केबिन को कम गरम होने देता है. 


केबिन को करने में मदद मिलती है- जब तेज धूप के चलते कार का केबिन गर्म हो जाये और आपको कहीं निकलना हो, तब सनरूफ इसे फटाफट ठंडा करने के काम आती है. 


ताजी हवा ले सकते हैं- सनरूफ, कार की खिड़कियों के मुकाबले कम निगेटिव प्रेशर के साथ ताज़ी हवा देने का काम करती है. जिससे केबिन में तरो-ताजा फील किया जा सकता है. 


इमरजेंसी एग्जिट- सनरूफ का सबसे बेहतर यूज ऐसी स्थिति में किया जा सकता है. किसी भी वजह से आपातकालीन स्थिति में ये आपको कार से बाहर निकालने में इम्पोर्टेन्ट रोल निभा सकती है, जब सारे दरवाजे लॉक हो जाएं. 


नज़ारे का मजा ले सकते है- जब भी आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं या मौसम अच्छा हो, तब आप आस-पास के अच्छे नज़ारे को इंजॉय कर सकते हैं. 


सनरूफ के नुकसान- 


सिर बाहर निकलकर खड़ा होना- आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक को सनरूफ के बाहर सिर निकालकर घुमते हुए देखा जा सकता है, जोकि बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं सार्वजानिक और भीड़ भाड़ वाली जगह पर ऐसा करने पर आपको चालान भी थमाया जा सकता है. 


तेज रफ्तार पर इसे खोलने से बचना चाहिए- तेज स्पीड पर सनरूफ़ ओपन करना न केवल माइलेज कम करेगा, बल्कि हवा के विपरीत दबाव की वजह से कार की छत को नुकसान होने की भी संभावना रहती है, जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है. 


यह भी पढ़ें- Honda Elevate SUV: होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन शुरू, सितंबर में लॉन्चिंग और डिलीवरी दोनों एक साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI