Best Bikes Under 1 Lakh 2022: बाइक एक ऐसा साधन है जो इस समय हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है. ऐसे में यदि आप भी एक नई शानदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपये तक का है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं इसी प्राइस रेंज में आने वाली कुछ पॉपुलर बाइक के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन बाइक की लिस्ट. 


हीरो स्प्लेंडर प्लस


Hero Splendor एक स्टैंडर्ड 97.2cc, BS6, फ्यूल इंजेक्टेड, पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 8.01 PS की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसका का मैकेनिकल सबसे अधिक आजमाया और परखा हुआ यूनिट है. इसमें डबल-क्रैडल फ्रेम टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स देखने को मिलते हैं. सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसमें स्टैंडर्ड रूप से दोनों व्हील्स पर 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 71,176 रुपये से शुरू होती है.


हीरो एचएफ डीलक्स


हीरो एचएफ डीलक्स में भी स्प्लेंडर प्लस वाला 97.2cc का BS6 इंजन मिलता है. यह इंजन 8 PS की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन और चंकी कैट-कॉन टेक्नोलोजी के साथ आती है. यह 9% ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स का एकमात्र विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है. 


होंडा SP125 


होंडा की इस बाइक में एक 124cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. जो 7500 rpm पर 10.8 PS की पॉवर जेनरेट करता है. इस इंजन में एक एसीजी स्टार्टर है जो इंजन को अधिक साइलेंट बनाता है. यह एक डायमंड चेसिस के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन प्रीलोड-एडजस्टेबल शॉक्स के साथ आती है, इसमें 240 मिमी डिस्क या फ्रंट व्हील्स के लिए 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 82,486 रुपये से शुरू होती है.


होंडा शाइन 125


Honda Shine 125 में एक 124cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10.7 PS की पॉवर और 11 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें होंडा का ACG (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) और साइलेंट स्टार्टर के साथ 5- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77,378 रुपये से शुरू होती है. 


बजाज पल्सर 125


इस एंट्री-लेवल पल्सर में एक इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड काउंटर-बैलेंस BS6 इंजन मिलता है, जो 8500 rpm पर 11.8 PS की पॉवर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बजाज पल्सर 125 में आपको 5-स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलेगा. इसमें एक पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन गैस-चार्ज्ड रियर शॉक के साथ डबल-क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया गया है. आपको फ्रंट में 240 mm डिस्क या 170 mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है और रियर व्हील पर 130mm ड्रम दिया गया है. इसके सभी वेरिएंट में सीबीएस मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 96,181 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें : - 7 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये धांसू कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI