Cars with Air Purifier: पॉल्यूशन के बीच भी ले सकेंगे साफ हवा में सांस, ये रही एयर प्यूरीफायर वाली कारों की लिस्ट
Air Purifier in Cars: अगर आप भी एयर प्यूरीफायर वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन मॉडल्स पर विचार कर सकते हैं, देखें पूरी लिस्ट-
Air Purifier Cars: जितना बड़ा शहर, वाहनों का उतना ज्यादा जमाबड़ा. हालत ये हो गए हैं कि वाहनों की ज्यादा संख्या के कारण प्रूदषण के मारे लोगों का दम सा घुटने लगा है. जिससे लोग घरों के अलावा कारों में भी एअर प्यूरीफायर वाली कार को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग फैक्ट्री फिटेड एअर प्यूरीफायर के विकल्प तलाश रहे हैं, तो कुछ पहले से मौजूद कारों में बाहर से ये सुविधा अपनी कार में लगवा रहे हैं. हम टाटा, हुंडई, किआ जैसी कार कंपनियों की उन कारों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनमे एअर प्यूरीफायर की सुविधा मौजूद है.
निसान मैग्नाइट
अगर आप किफायती दामों वाली कार में एयर प्यूरिफायर फीचर्स की सुविधा लेना चाहते हैं. तो निसान मैग्नाइट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके XV वेरिएंट को छोड़कर, इससे ऊपर के सभी मॉडल्स में आपको एयर प्यूरिफायर की सुविधा मिल जाएगी. इसके अलावा 40,000 रुपये ज्यादा देने पर आपको इस कार में अतिरिक्त में कई और भी खास फीचर्स भी मिल जाएंगे. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार आपको 5.97 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये तक की कीमत में मिल जाएगी है.
रेनो काइगर
इसके बाद अगर आपको रेनो की गाड़ियां पसंद हैं. तो रेनो काइगर भी अच्छा ऑप्शन है, इस कार में स्मार्ट प्लस ऐक्सेसरी पैक के साथ आपको RXZ वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर की सुविधा मौजूद है. इस कार के ऐक्सेसरी पैक की कीमत भी लगभग 40,000 रुपये है. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार आपको 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये तक कीमत में मिल जाएगी.
टाटा नेक्सॉन
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एयर प्यूरिफायर के साथ बिकने वाली कारों में टाटा नेक्सॉन का भी नाम है. टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक टाटा नेक्सॉन के XZ+(HS), XZA+(HS), XZ+(P) और XZA+(P) मॉडल्स में एयर प्यूरिफायर की सुविधा उपलब्ध है. इस कार की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये तक की है.
हुंडई क्रेटा और आई20
इसके अलावा अगर हम बात करें हुंडई की कारों की, तो इसकी टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स में भी आपको एयर प्यूरिफायर की सुविधा मिल जाएगी. इन एसयूवी कारों की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा हुंडई की ही आई20 के स्पोर्ट्ज सीवीटी मॉडल्स के साथ ही कुछ और टॉप वेरिएंट्स में भी एयर प्यूरिफायर दिया जा रहा है. इन कारों की कीमत लगभग 9 लाख रुपये से शुरू होती है.
किआ सॉनेट
ये कार कंपनी की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है. कंपनी इसके HTX Plus वेरिएंट के साथ, इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स में आपको एयर प्यूरिफायर की सुविधा दी जा रही है. किआ कारों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू होती है.