Comfortable Cars: इस समय लोग लंबी दूरी की यात्रा भी अपनी ही गाड़ी से करना पसंद करते हैं. इस प्रकार की यात्रा में बहुत सी सुविधाएं भी होती हैं और सफर का पूरा आनंद आता है. लेकिन ज्यादा लंबा सफर कार से करने पर बहुत अधिक थकान भी हो जाती है, क्योंकि कई कारों पिछली रो में बहुत कम स्पेस मिलता है. अगर आप भी कार से लंबी यात्रा करना पसंद करते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिसमें पिछली पंक्ति में बहुत स्पेस मिलता है.
टाटा अल्ट्रोज
यह टाटा मोटर्स की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. इसके सेकंड रो में बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलता है. इसमें पीछे की ओर कंफर्ट के लिए आर्मरेस्ट और AC वेंट का फीचर मिलता है. साथ ही इसमें पीछे की ओर सामान रखने के लिए 345 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. यह कार सुरक्षा के मामले में भी GNCAP से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.25 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेजा में ढेर सारे नए फीचर्स के साथ कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पिछली सीट पर कपहोल्डर, हेड्स अप डिस्प्ले (HUD), एक वाइड आर्मरेस्ट शामिल हैं. साथ ही पिछली पंक्ति में रियर AC वेंट और दो चार्जिंग आउटलेट भी दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.
टाटा नेक्सन
नेक्सन एसयूवी की टाटा मोटर्स खूब बिक्री करती है. इस कार के सेकंड रो में कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है, जहां रियर AC वेंट और रियर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं. टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई क्रेटा
क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. इनमें पिछली सीटों के लिए रियर AC वेंट्स, सामान रखने के लिए बड़ा बूट स्पेस और एक चार्जिंग पॉइंट भी देखने को मिलता है. इस कार में सफर करना बहुत आसान लगता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
किआ सेल्टोस
ये एक मिड-साइ़ज SUV है, इसके पिछली सीट पर चार व्यक्ति भी एक साथ बैठ सकते हैं. फीचर्स के मामले में यह क्रेटा से मिलती जुलती है. साथ ही कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर्स भी मिलते हैं. किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- खरीदनी है नई कार? तो थोड़ा और करें इंतजार, भारतीय बाजार में दस्तक देने आ रही हैं ये टॉप 7 SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI