Affordable Electric Car: कार खरीदना आजकल लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है. कुछ लोग डेली ऑफिस जाने के लिए कार खरीदते हैं, जबकि कुछ टूर के लिए कार लेना पसंद करते हैं. लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी कार का माइलेज अच्छा हो. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गाड़ी चलाना महंगा हो गया है. ऐसे में हर कोई एक ऐसी कार चाहता है जो न केवल अच्छा माइलेज दे, बल्कि फीचर्स में भी बेहतर हो.
इलेक्ट्रिक कारें इस समय बेहतरीन ऑप्शन हैं, क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च कम होता है. हम आपको टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑफिस जाने वालों के लिए एक बेहतरीन कार है. इसके चलाने का खर्च इतना कम है कि मेट्रो का किराया भी महंगा लगने लगेगा.
Tata Tiago EV के फीचर्स
टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक जाती है. यह कार दो वेरिएंट में आती है. इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है. टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है. यदि आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर (रोजाना औसतन 50 किलोमीटर) चलाते हैं, तो एक महीने का खर्च 2,145 रुपये होगा. साल भर में 20,000 किलोमीटर चलाने पर यह खर्च 28,000 रुपये होगा.
पेट्रोल से तुलना
अगर टियागो ईवी की तुलना पेट्रोल से चलने वाली टियागो से करें तो टियागो पेट्रोल में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी माइलेज 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिससे फुल टैंक पर रेंज लगभग 645 km होगी. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर मानने पर, 3,500 रुपये खर्च करने होंगे. इसका मतलब है कि एक km चलाने का खर्च करीब 5.42 रुपये है. यदि आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर चलाते हैं, तो आपको फ्यूल पर 8,130 रुपये खर्च करने होंगे.
साल भर में जबरदस्त बचत
दोनों कारों के खर्च की तुलना से आप समझ सकते हैं कि टियागो ईवी आपकी जेब पर कितनी हल्की पड़ेगी. यह इलेक्ट्रिक कार किसी भी पेट्रोल कार के मुकाबले साल में करीब 80,000 रुपये बचा सकती है. अगर आप ऑफिस जाने के लिए एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो, तो टियागो ईवी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है.
ये भी पढ़े :
Royal Enfield के दीवानों के लिए अच्छी खबर, इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी 3 धांसू बाइक्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI