Affordable Electric Cars: ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, मिलती है जबरदस्त रेंज
Cheapest Electric Cars: अगर आप भी एक सस्ती, अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी की पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने वाले हैं, देखें पूरी लिस्ट -
Electric Cars: देश में इस समय इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में तेज़ी इजाफा हो रहा है, सभी कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर काम कर रही हैं. लेकिन कीमत अधिक होने के कारण बहुत से लोग इन्हें खरीदने से पीछे हट जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं देश में मौजूद कुछ किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में. तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.
1. पीएमवी ईएएस ई
यह एक सिटी-सेंट्रिक इलेक्ट्रिक कार है. जिसमें एक 48-वोल्ट के छोटे बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 13.6 PS की पॉवर और 50 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 120km, 160 km और 200 km जैसे तीन तरह के रेंज का ऑप्शन मिलता है. इस कार की टॉप स्पीड 70 kmph है. इस ईवी में ब्लूटूथ सपोर्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एलईडी हेडलैंप, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डोर लॉक/अनलॉक, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है.
2. टाटा टियागो ईवी
Tiago EV में 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ 61PS और 110Nm का आउटपुट, और 24kWh के बैटरी पैक के साथ 75PS और 114Nm का आउटपुट मिलता है. जो क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज देने में सक्षम हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में 15A सॉकेट चार्जर, 3.3kW AC चार्जर, 7.2kW AC चार्जर और एक DC फास्ट-चार्जर जैसे चार चार्जिंग के विकल्प मिलते हैं.
3. टाटा टिगोर ईवी
इस कार में Nexon EV वाला Ziptron EV तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में 26kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 75 PS की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 315 किमी की रेंज मिलती है. इस कार में स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ 25kW डीसी फास्ट-चार्जर का सपोर्ट मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है.
4. नेक्सॉन ईवी प्राइम
Nexon EV Prime, 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी से जुड़े इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 129 PS की पॉवर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार में एआरएआई प्रमाणित 312 किमी की रेंज मिलती है. इस कार में 3.3kW एसी चार्जर और 50kW डीसी फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है.
5. टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स
टाटा के Nexon EV Max में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 143 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 40.5kWh के बैटरी पैक के साथ 437 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. इसमें 3.3kW और 7.2kW एसी और 50kW डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये है.