Affordable Electric Cars: ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, किसे खरीदेंगे आप?
Cheapest Electric Cars: अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोंच रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं देश में मौजूद कुछ बजट फ्रेंडली कारों के बारे में जिनमे से एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
Electric Cars: इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक कारें खूब लोकप्रिय हो रही हैं और इनके कई मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. हालांकि इनकी कीमत सामान्य कारों से ज्यादा होती है. ऐसे में यदि आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है, तो आज हम आपको देश में मौजूद कुछ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए देखते इन कारों की लिस्ट.
एमजी कॉमेट
एमजी कॉमेट में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, और इसमें 230 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसमें लगा रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर 42PS की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी बैटरी को 3.3kW चार्जर से रिचार्ज किया जा सकता है, जिसमें सात घंटे तक का समय लगता है. इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 10.25-इंच ड्यूल इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 55 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है.
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी इलेक्ट्रिक हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 8.69 रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है. यह कार चार वेरिएंट विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX शामिल हैं. इसमें 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं, जिसमें क्रमशः 250 किमी और 315 किमी तक की अनुमानित MIDC रेंज मिलती है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp और 114Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
सिट्रोएन ईसी3
सिट्रोएन ईसी3 में एक 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे 57PS और 143Nm आऊटपुट वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसमें 320km की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है.eC3 को 15A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक डीसी फास्ट-चार्जर से इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये के बीच है.
टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. यह कार XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX वेरिएंट के विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस मोटर को 26 kWh, लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है.
टाटा नेक्सन ईवी
नेक्सन ईवी की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XM, XZ+ और XZ+ LUX जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 30.2kWh का लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी पैक मिलता है, जिसे 127bhp पॉवर और 245Nm का टार्क जेनरेट करने वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है.