Budget Cars In India: जिंदगी में हर किसी की इच्छा अपनी एक कार खरीदने की होती है. लेकिन बहुत सारे लोगों के पास इसके लिए पर्याप्त बजट नहीं होता है. ऐसे में कुछ लोग ईएमआई के साथ अपनी को फाइनेंस करा लेते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आप इसके लिए बहुत अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है. साथ ही इनका माइलेज भी काफी अधिक है, जिससे फ्यूल खर्च में भी आपकी काफी बचत हो सकती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जेनरेशन ऑल्टो के10 को पिछले साल लॉन्च किया था. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार का इंजन सेगमेंट में काफी दमदार है. पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. लेकिन यदि आप थोड़ा अधिक खर्च कर सकते हैं तो आप इसका सीएनजी वर्जन ले सकते हैं, जिसमें और भी अधिक माइलेज मिलती है.
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड, 5 लाख रुपये से कम बजट वाली कारों में सबसे बेहतर मॉडल्स में से एक है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 69 हजार रुपये है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स और अधिक माइलेज मिलते हैं. इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
सुजुकी एस-प्रेसो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है. इस कार को पिछले साल ही कंपनी ने इसमें अपडेट दिया था. यह 5 सीटर लेआउट में आती है साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. माइलेज के मामले में यह कार पेट्रोल पर 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. जबकि सीएनजी में इसका माइलेज और अधिक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें :- ओला अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए तैयार कर रही है हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम, बिना हेलमेट नहीं चलेगा स्कूटर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI