Scrambler Bikes in India: भारतीय बाजार में स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल सेगमेंट में पिछले कुछ समय काफी लोकप्रिय हो रहा है. वर्तमान में ऑफ रोडिंग के लिए देश में किफायती एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर सेगमेंट में केवल कुछ ही विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप भी एक किफायती स्क्रैम्बलर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत में मौजूद 5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर मॉडल के बारे में बताने वाले हैं.


कीवे एसआर 125/एसआर 250


कीवे भारत में कुछ कम लोकप्रिय मॉडल है और एक साल से अधिक समय तक भारतीय बाजार में रहने के बावजूद कंपनी कोई महत्वपूर्ण छाप नहीं छोड़ पाया है. कंपनी एसआर 125 और एसआर 250 के रूप में देश में सबसे किफायती स्क्रैम्बलर पेश करती है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1.20 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये है. SR 125 एक 125cc इंजन के साथ आती है, जबकि SR 250 को एक 249 cc का इंजन मिलता है.



रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411


रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्च में अपनी हिमालयन पर आधारित स्क्रैम 411 को पेश किया था. 2.08 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की पर स्क्रैम 411 एक कैपेबल ऑफ-रोड बाइक है. यह हिमालयन के समान 411cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 24.3 bhp की अधिकतम पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.



येज़्दी स्क्रैम्बलर


महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने 2022 की शुरुआत में स्क्रैम्बलर सहित तीन नए मॉडलों के साथ मोटरसाइकिलों के येज़्दी ब्रांड को रिफॉर्म किया था, यह बाइक बहुत कैपेबल ऑफ रोडर है. हालांकि औसत क्वालिटी और अधिक डिलीवरी टाइम के कारण इसकी बिक्री के आंकड़े मामूली रहे हैं. येज़्दी स्क्रैम्बलर की एक्स शोरूम कीमतें 2.18 लाख रुपये से शुरू होती हैं.



 


हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 250


हस्कवर्ना ने भारत में जब स्वार्टपिलेन और विटपिलेन को पेश किया तो बहुत सारे वादों के साथ कंपनी को शुरुआत में काफी लोकप्रियता हासिल हुई. स्वार्टपिलेन को खास तौर से इसकी स्क्रैम्बलर टाइप स्टाइल के लिए काफी सराहा गया, इसका अधिक परफार्मेंस वाला इंजन बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी का हिस्सा था. हालांकि, लॉन्च के बाद से इसे कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं मिला है. इसमें एक 249cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 31 bhp पॉवर और 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये है.



ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स


ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स भारत में स्क्रैम्बलर्स की लिस्ट में सबसे नई है. बजाज ऑटो के सहयोग से निर्मित, इस मोटरसाइकिल को स्पीड 400 के समान आर्किटेक्चर और पावरट्रेन दिया गया है. सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध, स्क्रैम्बलर 400 एक्स की एक्स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये है. इसमें एक 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 39.5 bhp की पॉवर और 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.



यह भी पढ़ें :- यूरोपीय बाजार में भी बेची जाएगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी, केवल ईवी के तौर पर होगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI