Car Care Tips and Tricks: लोगों के आगे कभी-कभी ये स्थिति पैदा हो जाती है कि कि वो अपनी कार को काफी लंबे समय तक चला नहीं पाते. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन जब वे फिर से अपनी गाड़ी को चलाना चाहते हैं, तो लोगों के मन में कई सवाल होते हैं कि क्या गाड़ी लंबे समय से खड़े-खड़े खराब तो नहीं गई, क्या फिर से उस गाड़ी को वे चला पाएंगे या नहीं.
क्या होगा, अगर लंबे समय तक कोई कार न चले?
अगर आप लंबे समय तक किसी कार को नहीं चलाते हैं, तब भी कार ठीक हो सकती है. अगर आप उस कार को रेगुलर स्टार्ट करके देखते हैं और करीब 15 मिनट के लिए चलाते भी हैं, तो आपकी कार की बैटरी ठीक तरह से काम करेगी.
कार चलाने से पहले चेक करें ये बातें
अगर आप गाड़ी को काफी टाइम बाद चला रहे हैं, तो सबसे पहले टायर प्रेशर की जांच करें और हवा के कम या ज्यादा होने पर कार के टायर की हवा को एडजस्ट करें. साथ ही कार के ब्रेक की कंडीशन की भी जांच करें, क्योंकि कार के ब्रेक्स में जंग भी लग सकती है. जब आप ड्राइविंग शुरू करें, तो कुछ दूरी तक कार के ब्रेक्स का इस्तेमाल ज्यादा करें.
कार को लंबे समय के लिए छोड़ने से पहले, करें ये काम
अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक नहीं चलाने वाले हैं, तो कार में फ्यूल को जरूर भरवा कर रखें, क्योंकि फ्यूल टैंक के भरे होने से कार की गैस, द्रव में परिवर्तित नहीं होगी और आपके इंजन को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. साथ ही कार की बैटरी को मेन्स पावर्ड बैटरी मेंटेनर से कनेक्ट कर दें. अगर ऐसा नहीं कर सकते, तो हफ्ते में एक बार अपनी कार को जरूर स्टार्ट करके देखें. इससे गाड़ी का इंजन सही तरीके से काम करेगा.
गैरेज में न स्टार्ट करें कार
कभी भी अपनी गाड़ी के इंजन को अपने घर के गैरेज में शुरू न करें, क्योंकि कार से निकलने वाली गैसें जहरीली होती हैं. अगर आप अपनी गाड़ी को गैरेज में रखते हैं, तो ड्राइव करने के लिए गाड़ी को बाहर निकालें और बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन को शुरू करें.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI