Qilin Battery : इस बैटरी को लगाने के बाद सिंगल चार्ज पर 1 हजार किलोमीटर तक चलेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार
CATL ने एक नई इलेक्ट्रिक बैटरी की पेशकश की है. कम्पनी ने कहा है कि अगर इस बैटरी को इलेक्ट्रिक कार में लगाया जाता है तो यह सिंगल चार्ज पर 1000 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है.
CATL New Battry for Electric Car : चाइना की ईवी बैटरी बनाने वाली कंपनी Contemporary Amperex Technology (CATL) ने एक नई बैटरी को पेश किया है. इसे खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यदि इस बैटरी को कार में लगा लिया जाए तो यह सिंगल चार्ज पर 1000 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है. इस बात की भी पेशी की गई है कि यदि इस बैटरी का प्रयोग इलेक्ट्रिक कारों में किया जाता है तो इससे काफी हद तक एनर्जी को बचाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस बैटरी के उपयोग से इलेक्ट्रिक कार कम समय में ज्यादा दूरी तय करने में सक्षम होंगी. आइए इस नई इलेक्ट्रिक कार बैटरी के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
चीन की CATL कंपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बनाने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. CATL ने कहा, " हम अगले साल नेक्स्ट जनरेशन के "Qilin" को बनाना शुरू करने वाले है. यह बैटरी मौजूदा सेल के मुकाबले में ज्यादा तेज चार्ज होती है. यह ज्यादा सुरक्षित तो है ही, साथ ही ज्यादा मजबूत भी है. एक मिथिकल चीनी क्रिएचर के नाम पर Qilin बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 255 वाट-घंटे प्रति किलोग्राम तक है."
कंपनी ने बताया कि वह चीन के चार शहरों में लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के प्रोडक्शन का काम शुरू करने वाली है. जानकारी है कि कम्पनी ने अपग्रेड, रिसर्च और निर्माण के लिए शेयरों के निजी प्लेसमेंट में 45 बिलियन युआन की फंडिंग प्राप्त की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक CATL ने कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से इस साल व्यापार में घाटे का सामना किया है. कंपनी की पहली तिमाही की नेट इनकम एक साल पहले के मुकाबले 24 प्रतिशत कम हो गई. आंकड़ों की बात करें, तो 20% कम होकर 1.49 बिलियन युआन हुई.