कोरोना की वजह से स्लो पड़े ऑटो सेक्टर ने अगस्त महीने में रफ्तार पकड़ी है. कोविड-19 के चलते लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहन से चलने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अगस्त के महीने में कार की सेल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं त्योहार का सीजन शुरु होने वाला है जिसे देखते हुए कार कंपनी अपने शानदार मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं. इन दिनों कई कार कंपनियां मार्केट में हैं, लेकिन जब आप कार खरीदने की सोचते हैं तो अपने बजट में सबसे अच्छी कार खरीदना चाहते हैं. कार खरीदने से पहले आप अपनी पसंद की कार के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं. साथ कौन सी कार लोगों की पसंद है ये भी जानना चाहते हैं? कौन सी कार की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है? कार खरीदने से पहले ये तमाम बातें दिमाग में आती है. आज हम आपको लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार की लिस्ट बता रहे हैं. इसके अलावा अगस्त महीने में कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी हैं. किस कंपनी का कौन सा मॉडल सबसे ज्यादा डिमांड में रहा. आप ये लिस्ट देखकर कार पसंद कर सकते हैं.


टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में मारुति कंपनी की कार नंबर 1 पर रहीं. जिसमें मारुति स्विफ्ट के 14,869 मॉडल, मारुति ऑल्टो के 14,397 मॉडल, मारुति वैगनआर के 13,770 मॉडल, मारुति डिजायर के 13,629 मॉडल, मारुति बलेनो के 10,742 मॉडल, मारुति आर्टिगा के 9302 मॉडल और मारुति ईको के 9,115 मॉडल्स की सेल हुई. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई रही जिसमें हुंडई क्रेटा के 11,758 मॉडल्स, हुंडई ग्रैंड i10 के 10,190 मॉडल बिके. तीसरे नंबर पर किया रही किआ सेल्टोस के 10,655 मॉडल्स को अगस्त में लोगों ने खरीदा.


टॉप-25 में नंबर-1 पर रही मारुति कंपनी

अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में मारुति ही नंबर एक पर रही है. टॉप 25 में मारुति के 11 कार मॉडल्स शामिल हैं. वहीं हुंडई दूसरे नंबर पर और लिस्ट में आखिरी नंबर किआ और होंडा रहीं हैं. हम आपको टॉप 25 मॉडल्स और उनकी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में कुल 7 कंपनियों को शामिल किया गया है.


टॉप 25 में शामिल कंपनी और कार मॉडल्स
1 मरुति- मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में शामिल हैं- स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा, सेलेरियो, एस-प्रेसो और इग्निस.
2 हुंडई- हुंडई दूसरे नंबर पर रहने वाली कंपनी है इसके क्रेटा, ग्रैंड i10, वेन्यू, i20, एक्सेंट मॉडल्स सबसे ज्यादा बिके.
3 टाटा- कार कंपनी टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही. इसके टिआगो, नेक्सन, अल्ट्रॉज मॉडल्स लोगों ने काफी पसंद किए.
4 महिंद्रा- टॉप 25 में महिंद्रा नंबर चार पर है इसके बोलेरो, स्कोर्पियो जैसे दमदार मॉडल ही लोगों की पसंद बने.
5 रेनो- रिनो की अगस्त महीने में ट्राइबर और क्विड कार खरीदी गई.
6 किआ- छटवें नंबर पर आती है किया जिसकी सेल्टोस कार लोगों ने खरीदी.
7 होंडा- होंडा की अमेज को लोगों ने कम पसंद किया ये कंपनी सातवें नंबर पर रही.

पैसेंजर व्हीकल में 20 प्रतिशत सेल बढ़ी
मार्च 2020 के बाद साल में पहली बार अगस्त महीने में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है. अगस्त 2019 की तुलना में अगस्त 2020 में पीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है. इस साल जुलाई के मुकाबले अगस्त में 18.5 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. कंपनियों ने अगस्त 2019 में 1,95,800 यूनिट्स बेची थीं, जबकि अब 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री हुई है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI