ऑटो इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना की मार, महिंद्रा के बाद अब टाटा की गाड़ियां भी हुईं महंगी
टाटा मोटर्स की गाड़ियां आज से महंगी होने जा रही हैं. कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स में करीब 1.8 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है. इससे पहले महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था.
![ऑटो इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना की मार, महिंद्रा के बाद अब टाटा की गाड़ियां भी हुईं महंगी After Mahindra now Tata Motors vehicles also become expensive know how much the price increased ऑटो इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना की मार, महिंद्रा के बाद अब टाटा की गाड़ियां भी हुईं महंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/b7d3b7ce5c33d57d7d0d125732e1e60e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री की मुश्किलें नहीं थम रही हैं. जिस तरह पिछले साल कोरोना महामारी के चलते ऑटो कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा था वहीं इस साल भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल सकता है. देश में अचानक तेजी बढ़े कोरोना वायरस के मामलों के बीच ऑटो सेक्टर की गाड़ी एक बार फिर पटरी से उतरने लगी है और कंपनियों को मजबूरन अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
इतने फीसदी बढ़ेंगे दाम
देश की बड़ी कार मेकर्स कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने आठ मई यानी आज से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. मतलब अगर आप टाटा की गाड़ी खरीदते हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने गाड़ियों की कीमत में 1.8 फीसदी का इजाफा कर सकती है. इससे पहले इसी साल कंपनी ने सर्विस कॉस्ट के चलते अपनी गाड़ियों के कीमत बढ़ाई थी.
इन ग्राहकों को पुराने दाम में मिलेगी कार
टाटा मोटर्स की बढ़ी हुई कीमत कंपनी के सभी पैसेंजर व्हीकल्स पर लागू होगी. गाड़ी के मॉडल और उसके वेरिएंट की हिसाब से दाम बढ़ाए जाएंगे. हालांकि जिन लोगों ने गाड़ियों की बुकिंग सात मई से पहले ही कर ली है उन्हें पुरानी कीमत के साथ ही गाड़ी मिलेगी. उन्हें बढ़ी हुई कीमत से राहत मिलेगी. टाटा मोटर्स के मौजूदा दौर में टाटा सफारी, टाटा अल्ट्रोज, टियागो, टिगोर समेत हैरियर एसयूवी समेत नेक्सॉन एसयूवी शामिल है. इनके दिल्ली में एक्स- शोरूम दाम 4.85 लाख रुपये से लेकर 21.4 लाख रुपये तक हैं.
महिंद्रा ने भी बढ़ाए दाम
टाटा मोटर्स से पहले महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी की तरफ से करीब 49000 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है. हालांकि कीमत सिर्फ चुनिंदा मॉडल्स की ही बढ़ाई जा रही है. इसमें महिंद्रा थार, बोलेरो, स्कॉर्पियो जैसे पॉपुलर मॉडल्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Tata Nexon से लेकर Mahindra XUV300 तक, इन कारों के बेस वेरिएंट में मिलेंगे शानदार फीचर्स
महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच लोगों की पसंद बन रहीं CNG कारें, जानिए क्या हैं कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)