देश में कार लीज का बढ़ा क्रेज, Maruti Suzuki के बाद अब Toyota ने भी शुरू की सर्विस
मारुति सुजुकी के बाद अब टोयोटा भी अपनी कारों को लीज पर दे रही है. फिलहाल कंपनी ये सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में दे रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले खुद की गाड़ी से सफर करने को तरजीह दे रहे हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों लॉकडाउन लगे होने के कारण लोगों का बजट भी बिगड़ गया है और नई कार खरीदना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों के लिए बीच का रास्ता निकाल रही हैं. हम बात कर रहे हैं लीज की. जी हां कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कारें कई सालों के लिए लीज पर दे रही हैं.
लीज पर मिल रहीं ये कारें टोयोटा के इस लीज ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक दो से चार सालों के लिए टोयोटा की कार लीज पर ले सकता है. कपंनी ग्लांजा हैचबैक, आयरिस कांपैक्ट, कैमरी हाइब्रिड, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों को लीज पर दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्लांजा हैचबैक को 21,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करके आप लीज पर ले सकते हैं. वहीं दूसरी कारों के लिए लीज की दरें फिलहाल तय नहीं हुई हैं. इसमें कार की मेंटनेंस, सड़क पर कार असिस्टेंस और इंश्योरेंस दिया जाएगा.
मारुति सुजुकी ने शुरू की थी सर्विस वहीं इससे पहले महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां भी लीज सर्विस शुरू कर चुकी हैं. बता दें कि सबसे पहले लीज सर्विस देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने की थी. टोयोटा फिलहाल लीज सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में दे रही हैं. हालांकि इसका बाद में विस्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Toyota ने 11000 रुपये में शुरू की Urban Cruiser की बुकिंग, सब-कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में इन गाड़ियों से होगी टक्कर कोरोना के बीच फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, पढ़ें लिस्ट