Road Accidents Reason: सड़कों पर बढ़ती वाहनों की संख्या और ड्रविंग में लापरवाही की वजह साल दर साल सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब पांच लाख लोग इन हादसों का शिकार होते हैं. वहीं इन हादसों में एक खास एज ग्रुप के आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं. आइये आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
इस एज ग्रुप के साथ सबसे ज्यादा हादसे
NHAI की एक रिपोर्ट के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं के सबसे ज्यादा हादसे 18 से 45 उम्र के लोगों के साथ होते हैं. देश में सालाना होने वाले हादसों में 70% घटनाएं इस उम्र के लोगों के साथ ही होती हैं. जिनमें ज्यादातर हादसे गंभीर किस्म के होते हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है.
इस एज ग्रुप के साथ सबसे कम हादसे
NHAI की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम सड़क हादसे 18 साल से नीचे और 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के साथ दर्ज किये गए हैं. 18 साल से कम उम्र के लोगों के साथ 53% गंभीर हादसे दर्ज किये गए हैं. जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ हुए गंभीर हादसों का आंकड़ा 64% है.
हादसों में हुई मौतों के आंकड़े
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 में देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 155622 लोगों को जान गंवानी पड़ी. जिसमें तेज वाहन की रफ़्तार तेज होने की वजह से 87050 लोगों की और वाहन चलाने में लापरवाही बरतने से 42853 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
सड़क हादसों की वजह
- वाहन चलाने का ठीक से प्रशिक्षण न लेना
- कम उम्र में वाहन चलाना
- तेज रफ्तार/ओवर स्पीड में वाहन चलाना
- वाहन चलाने में लापरवाही बरतना
- ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन न करना
- शराब पीकर वाहन चलाना
- ट्रैफिक नियमों की ठीक से जानकारी न होना
- सड़क बीच में लोगों का सड़क क्रॉस करना
- सड़कों का खराब होना
यह भी पढ़ें :- ले जाना पड़ता है गाड़ी में ज्यादा सामान, तो बड़े बूट स्पेस वाली इन कारों पर कर सकते हैं विचार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI