कारों के लिए क्यों जरूरी हैं एयरबैग्स और ये कैसे करते हैं काम, जानिए सबकुछ
एयरबैग्स को खुलने के लिए एक सेकंड से भी कम समय (लगभग 1/20 सेकंड) लगता है और इसके खुलने की रफ़्तार करीब 300 km/h होती है.
![कारों के लिए क्यों जरूरी हैं एयरबैग्स और ये कैसे करते हैं काम, जानिए सबकुछ Airbags are important in cars and how they work know everything here कारों के लिए क्यों जरूरी हैं एयरबैग्स और ये कैसे करते हैं काम, जानिए सबकुछ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/19024558/WhatsApp-Image-2020-06-18-at-4.40.10-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अब हर कार में एयरबैग, स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में आने लगे हैं, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है. जबकि पहले एयरबैग कारों के टॉप मॉडल में ही देखने को मिलते थे. क्या आप जानते हैं आखिर कारों में लगे एयरबैग कैसे काम करते हैं? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.
क्यों जरूरी है एयरबैग्स? कारों में एयरबैग्स दुर्घटना में ड्राईवर और बगल में बैठे पैसेंजर की जान बचाने का कम करते हैं. जैसे ही गाड़ी की टक्कर लगती है, ये गुब्बारे की तरह खुल जाते हैं और जिससे कार में बैठे लोग कार के डैशबोर्ड या स्टेयरिंग से टकरा नहीं पाते और जान बाच जाती है.
SRS के नाम से भी जाने जाते हैं एयरबैग्स कारों में जो एयरबैग्स आते हैं उन्हें SRS एयरबैग्स के नाम से जाना जाता है, यहां SRS का मतलब (Supplemental Restraint System) होता है, जोकि इस बात को बताता है कि जैसे ही आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं, कार के मीटर में लगे SRS इंडिकेटर कुछ सेकेंड के लिए जल जाते हैं. अगर SRS इंडिकेटर कुछ सेकेंड्स के बाद ऑफ नहीं होते या फिर जलते रह जाते हैं तो समझ जाइए कि एयरबैग में कोई गड़बड़ है.
ऐसे काम करते हैं एयरबैग्स कार के बंपर पर एक इंपैक्ट सेंसर लगा होता है जैसे ही गाड़ी किसी चीज से टकराती है तो इंपैक्ट सेंसर की मदद से एक हल्का सा करंट एयरबैग के सिस्टम में पहुंच जाता है, और एयरबैग्स के अंदर sodium azide गैस भरी होती है उस गैस को वह गैस फॉर्म में प्ले आता है पहले यह किसी और फॉर्म भरी होती है जैसे इंपैक्ट सेंसर करंट भेजता है वह चीज गैस के रूप में परिवर्तित हो जाती है.
खुलने में लगता है 1 सेकेंड जानकारी के लिए बात दें कि एयरबैग्स कॉटन से बने होते हैं, लेकिन इन पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है. एयरबैग्स को खुलने के लिए एक सेकंड से भी कम समय (लगभग 1/20 सेकेंड) लगता है और इसके खुलने की रफ़्तार करीब 300 km/h होती है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कार की सीट बेल्ट का भी एयरबैग्स के फंक्शन से लिंक किया हुआ होता है. इसलिए जब भी कार में बैठे तो सीट बेल्ट हमेशा पहनें, सिर्फ बैग्स के ही भरोसे न रहे.
ये भी पढ़ें
Tips: इंजन ऑयल के कम होने या काला पड़ने पर तुरंत करें ये जरूरी काम, वर्ना हो सकता है तगड़ा नुकसान इन ट्रिक्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)