Alia Bhatt New Range Rover Autobiography SUV: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक नयी लग्जरी एसयूवी खरीदी है, जोकि रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी है. लंबे व्हीलबेस वाली इस एसयूवी को कार्पेथियन ग्रे कलर में खरीदा गया है. जबकि रणवीर कपूर ने भी कुछ समय पहले इसी एसयूवी को खरीदा है, जिसका कलर बेल्ग्रेविआ ग्रीन है.
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी एक्टर्स, क्रिकेटर्स और पॉलिटिशियन के बीच काफी डिमांडिंग लग्जरी कार है. वहीं आलिया भट्ट के कार कलेक्शन की बात करें तो, आलिया के गैराज में पहले से रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू5 ऑडी ए6 बीएमडब्ल्यू7 सीरीज जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं.
2022 में हुई थी लॉन्च
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी लग्जरी एसयूवी को 2022 में लॉन्च किया गया था, जोकि 4 ट्रिम्स, तीन इंजन ऑप्शन और 2 व्हीलबेस ऑप्शन के साथ खरीदी जा सकती है. ये एसयूवी SE HSE ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही इसे स्टैंडर्ड 5 सीटर फॉर्मेट के साथ लंबे व्हीलबेस के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट के लिए ग्राहक थर्ड रो सीट ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
मिलते हैं 3 इंजन ऑप्शन
ये लग्जरी एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन के साथ खरीदी जा कस्ती है, जिसमें 3.3L 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. जो इसे 400hp की पावर और 550Nm का पीक टॉर्क देता है. दूसरा 3.0L लीटर 6 सिलिंडर इंजन डीजल इंजन है, जो 350hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और तीसरा इंजन 4.4L ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन है जो 530hp की जबरदस्त पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सभी इंजन को 8 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर देता है.
फीचर्स
इस एसयूवी के केबिन में लैंड रोवर के पिवी प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 13.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 35-स्पीकर वाला 1,600W मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम, 11.4-इंच रियर एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑल-व्हील-स्टीयरिंग, 6 ड्राइविंग मोड के साथ टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम, 'डिजिटल एलईडी' हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हीटिड वेंटिलेटिड सीटें, मसाज सीटें, एयर प्यूरीफायर, 3डी सराउंड कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इनसे होता है मुकाबला
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी से मुकाबला करने वाली लग्जरी गाड़ियों में लेक्सस एलएक्स, मर्सडीज बेंज मेबैक, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और बेंटायगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Used Car Selling Tips: इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो सेकंड हैंड कार भी बिकेगी महंगी!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI