Hyundai Cars with 6 Airbags: सुरक्षित गाड़ियां पसंद करने वाले ज्यादातर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हुंडई इंडिया, अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी 13 मॉडल्स की बिक्री 6 एयरबैग के साथ करेगी, जिसमें बेस वेरिएंट्स भी शामिल होंगे. जबकि ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों के टॉप मॉडल्स में 6 एयरबैग ऑफर करती हैं. जिसके चलते हुंडई ऐसा करने वाली पहली ऑटोमेकर होगी, जो लो-एंड मॉडल को भी स्टैंडर्ड कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश करेगी.


हुंडई वरना को मिली 5 स्टार रेटिंग 


इसके अलावा स्कोडा और फॉक्सवैगन के साथ घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा GNCAP के मामले में लीडिंग पोजीशन में हैं. अब हुंडई ने भी हाल ही में अपनी सेडान कार वरना के लिए GNCAP में 5 स्टार स्कोर प्राप्त कर लिया है, जोकि ऐसा करने वाला कंपनी भारत में पहला प्रोडक्ट है. 


सेफ्टी रेटिंग के भारत एनकैप में जाएंगी हुंडई कारें


हुंडई अपने तीन और मॉडल्स को नए बने Bharat NCAP में टेस्टिंग के लिए, पहले ही फेज में भेजने की तैयारी कर रही है. गाइडलाइन के मुताबिक, इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है. कंपनी अपनी कुछ समय पहले लॉन्च हुई, माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर के लिए भी 5 स्टार रेटिंग की उम्मीद कर रही है. जिसका सीधा मुकाबला टाटा की 5 स्टार टाटा पंच से होता है.


सेफ्टी फीचर्स पर है हुंडई का फोकस


कंपनी का पूरा ध्यान अब अपनी गाड़ियों को बेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस कर मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाने का है. इन फीचर्स में एडीएएस (जोकि अभी भी कुछ मॉडल्स में मौजूद है) के साथ साथ, ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) के साथ साथ बेसिक सेफ्टी फीचर्स, जैसे 6 एयरबैग, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को सभी मॉडल्स में उपलब्ध कराना चाहती है.


यह भी पढ़ें- Bike Riding without Helmet: ये इंसान बिना हेलमेट पुलिस के सामने करता है बाइक की सवारी, फिर भी नहीं कटता चालान!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI