New Generation Royal Enfield Bullet 350: न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का लंबे समय से भारतीय इंतजार किया जा रहा है. जो 30 अगस्त, 2023 को लॉन्च होगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके वेरिएंट और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. इसके बारे में सभी डिटेल्स इसके ब्रोशर के आधार पर सामने आ गई हैं. आइए जानते हैं यह किन खूबियों से लैस होगी. 


इंजन डिटेल्स


लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नई 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नए 350cc J-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. जो 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह इंजन कंपनी के अन्य 350 सीसी मॉडल्स के समान है. रॉयल एनफील्ड का नया जे-सीरीज़ इंजन अपने कम शोर और वाइब्रेशन लेवल के साथ अधिक एफिशिएंट वाल्व टाइमिंग के लिए लोकप्रिय है. इसे यूनिक साउंड वाले लंबे स्ट्रोक इंजन के रूप में जाना जाता है. इसमें नया 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.


सस्पेंशन, ब्रेक और टायर


नई बुलेट 350 के सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज रियर शॉक्स मिलेगा. साथ ही डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर दोनों एक्सल पर सिंगल डिस्क ब्रेक भी मिलेगा. इसमें फ्रंट में 100-सेक्शन के चौड़े और पीछे की ओर 120-सेक्शन के टायर मिलेंगे. 


स्पेसफिकेशन 


लीक हुए ब्रोशर से पता चलता है कि 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नई ग्रैब रेल के साथ 805 मिमी की लंबी सिंगल सीट मिलेगी. बाइक में एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जिसमें एक यूएसबी पोर्ट के साथ एक एलसीडी इन्फॉर्मेशन पैनल और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए एक रीडिजाइंड हैंडलबार शामिल होगा. 


वेरिएंट और कलर ऑप्शन 


नई बुलेट, लाइनअप तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें मिलिट्री वेरिएंट रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक और मैरून और ब्लैक गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. बेस मिलिट्री वेरिएंट में एक डार्क कलर टैंक, डिकल्स के साथ ग्राफिक्स, काले एलिमेंट्स, क्रोम इंजन और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस मिलेगा. मिड-रेंज स्टैंडर्ड वेरिएंट में क्रोम और गोल्ड 3डी बैजिंग, गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग, क्रोम इंजन और मिरर, बॉडी-कलर्ड कंपोनेंट्स और टैंक, डुअल-चैनल एबीएस और एक रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं. 


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला होंडा एचनेस सीबी 350 से होगा, जो 3 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी में क्या है फर्क, यहां समझिए विस्तार से


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI