नई दिल्ली: इटली की स्कूटर बनाने वाली कंपनी Italjet एक गजब का स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी इसका एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगी. इसको लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले ही ये बिकना शुरू हो चुका है.
खबरों के मुताबिक Italjet Dragster स्कूटर के सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही ड्रैगस्टर का स्पेशल एडिशन मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ड्रैगस्टर स्पेशल एडिशन स्कूटर की महज 499 यूनिट बनाने का फैसला किया है और इसमें अहम बात ये है कि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.
डिजाइन
इस स्कूटर के लिमिटेड एडिशन मॉडल का डिजाइन स्टैंडर्ड ड्रैगस्टर स्कूटर की तरह ही दिया गया है. स्पेशल एडिशन स्कूटर को फ्रंट ऐप्रन, ट्रेलिस फ्रेम और हॉरिजॉन्टल फोर्क्स लेस सस्पेंशन सिस्टम पर गोल्डन-ब्रॉन्ज ऐक्सेंट्स के साथ ब्लैक बेस कलर में दिया गया है. इस स्कूटर पर 'लिमिटेड एडिशन' की ब्रैंडिंग भी दी गई है. साथ ही ट्विन एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट ऐप्रन पर एयर वेंट जैसा पैनल, अप-राइट हैंडलबार, स्प्लिट स्टेप-अप सीट और एक्सपोस्ड ट्रेलिस फ्रेम जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स स्टैंडर्ड स्कूटर जैसा ही है.
इंजन
Italjet Dragster स्कूटर को दो इंजन के साथ पेश किया गया है. इसमें 125 cc और 200 cc के इंजन शामिल हैं. 125 cc वाला इंजन 15 bhp की पावर और 12.5 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 200 cc वाला इंजन 20 bhp की पावर और 17 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ड्रैगस्टर स्कूटर की बुकिंग सबसे ज्यादा जापान में हुई है. इसे 20 से ज्यादा देशों में सेल किया जाएगा. बता दें कि इन 20 देशों में भारत का नाम शामिल नहीं है. भारत के लोगों को इस शानदार स्कूटर को चलाने का मौका नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें
गियरलैस स्कूटर चलाते समय इन छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Bajaj Pulsar 125 अब Split सीट के साथ हुई लॉन्च, इन दो बाइक्स से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI