(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिसाल: गुजरात के वडोदरा में ऑल वुमन क्रू ने किया MG Hector की 50 हजारवीं इकाई का निर्माण
MG मोटर इंडिया ने अपने 50 हजारवीं एमजी हेक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग महिलाओं की एक टीम से करवाई है और इसके तहत महिलाओं की टीमें शीट मेटल की पैनल-प्रेसिंग और पेंटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन टेस्ट रन तक में शामिल थीं.
MG Hector: गुजरात के वडोदरा में ऑटो कंपनी MG Hector के प्लांट में महिलाओं ने एक नई मिसाल पेश की है. इस नई मिसाल को पेश करके महिलाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. बड़ी बात यह है कि गुजरात में कंपनी के हलोल प्लांट में 33 फीसदी महिलाएं काम करती हैं.
महिलाएं पोस्ट-प्रोडक्शन टेस्ट रन तक में शामिल दरअसल MG मोटर इंडिया ने अपने 50 हजारवीं एमजी हेक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग महिलाओं की एक टीम से करवाई. मैन्यूफैक्चरिंग के दौरान महिलाओं ने एंड-टू-एंड प्रोडक्शन को लीड भी किया. इससे पहले महिलाओं की टीमें शीट मेटल की पैनल-प्रेसिंग और पेंटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन टेस्ट रन तक में शामिल थीं.
एमजी मोटर इंडिया का प्लांट गुजरात में पंचमहल जिले के हलोल में है. ये प्लांट अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा से लैस है. इस प्लांट के प्रोडेक्शन में महिला कर्मचारियों की हिस्सेदारी 33 फीसदी है. यहां महिलाएं मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोडेक्शन जैसे तमाम बड़े कामों में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं.
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट ने क्या कहा? एमजी हेक्टर की ग्रोथ पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा है, "एमजी हमेशा से ही विविधता, समुदाय, नए विचार और अनुभवों के साथ एक प्रगतिशील ब्रांड रहा है. हमारा मानना है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसने एक ब्रांड के रूप में हमारे दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है और हमारे व्यावसायिक कार्यों के हर पहलू में महारथ हासिल की है."
राजीव चाबा ने आगे कहा, ‘’महिला टीम की तरफ से 50 हजारवीं एमजी हेक्टर इकाई की मैन्यूफैक्चरिंग करना कंपनी में उनके योगदान और उनकी कड़ी मेहनत को एक सम्मान के रूप में दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत विदेशों में भी महिलाओं को मोटर वाहन उद्योग में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा.’’
राजीव चाबा ने बताया कि भविष्य में एमजी ने वर्कफोर्स को बैलेंस यानि अपने संगठन में पुरूषों और महिलाओं की संख्या-50-50 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. इस प्लांट की स्थापना के बाद से हलोल प्लांट ने स्थानीय पंचायतों के साथ मिलकर काम किया है. ऐसा करने से युवा महिलाओं को एमजी प्लांट में सुरक्षित वातावरण में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.
पुरुष और महिलाएं समान रूप से मशीनरी को संभालते हैं साल 2018 के बाद से एमजी हेक्टर ने कई माध्यमों से मैन्यूफैक्चरिंग के लिए महिलाओं को नौकरी दी है. आज ये महिलाएं मैन्यूफैक्चरिंग के मुख्य क्षेत्रों को अपनी सेवाएं दे रही हैं. एमजी का अत्याधुनिक हलोल प्लांट ऑटोमैटेड गाइड व्हीकल (AGV) और रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) से लैस है. RPA का उपयोग बॉडी शॉप में रोबोटिक ब्रेज़िंग के लिए, पेंट शॉप का उपयोग रोबोटिक प्राइमर और टॉप कोटिंग के लिए और GA शॉप का उपयोग रोबोट ग्लास ग्लासिंग के लिए किया जाता है. अगर अच्छी तरह से देखें तो पुरुष और महिलाएं समान रूप से मशीनरी को संभालते हैं. यह दृष्टिकोण एमजी को लेबर-इंटेन्सिव ऑटोमोटिव सेक्टर में जेंडर-इन्क्लुसिव बनाता है.
MG मोटर इंडिया के बारे में जानिए साल 1924 में यूके में स्थापित हुई Morris Garages (MG) वाहन अपनी स्पोर्ट्स कारों, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिए विश्वप्रसिद्ध थी. एमजी व्हीकल अपने स्टाईल, एलिगेंस और बेहतर प्रदर्शन की वजह से ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों और यहां तक कि ब्रिटिश शाही परिवार सहित कई मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रिय रही है. यूके के एबिंगडन में साल 1930 में स्थापित एमजी कार क्लब के कई निष्ठावान प्रशंसक हैं, जो इसे एक कार ब्रांड के रूप में दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में शामिल करता है. एमजी मोटर पिछले 96 सालों में एक मॉडर्न, फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव ब्रांड के रूप में विकसित हुई है. गुजरात के हलोल प्लांट में उत्पादन क्षमता 80 हजार वाहनों की है. ये प्लांट करीब 2500 लोगों को रोजगार देता है.
एमजी को खास क्या बनाता है?
एमजी हेक्टर में ऐसी कई खासियतें हैं, जो इसे बाकियों से अलग बनाती हैं. जैसे-
· इंडिया की पहली इंटरनेट SUV- MG हेक्टर
· पूरी तरह से इंडिया की पहली इलैक्ट्रिक SUV- MG ZS EV
· इंडिया की पहली ऑटोनोमस (लेवल-1) प्रिमियम SUV- MG Gloster
देखें एमजी हेक्टर की इस खास कार का पूरा सफर, यहां-
ये भी पढ़ें
Tips: कार की माइलेज खराब होने के ये हैं कारण, इन वजहों से होता है गाड़ी को नुकसान
Tips: कार की माइलेज खराब होने के ये हैं कारण, इन वजहों से होता है गाड़ी को नुकसान