नई दिल्ली: अक्सर लोग रविवार के दिन घूमने निकल जाते हैं. कुछ लोग कार का सफ़र करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग अपनी बाइक पर ही निकल जाते हैं. लेकिन जो लोग बाइक से ज्यादा सफ़र करते हैं और खासतौर पर लंबी यात्रा करना पसंद करते हैं, उन्हें हमेशा राइडिंग गियर्स पहनने चाहिये, क्योंकि ये आपकी सुरक्षा को बढ़ा देते हैं.
वैसे तो बाजार में आपको कई राइडिंग गियर्स मिल जायेंगे लेकिन यहां हम आपके लिए रॉयल एनफील्ड (royal enfield) के कुछ खास गियर्स के बारे में बता रहे हैं जो क्वालिटी और इस्तेमाल में काफी बेहतर माने जाते हैं. अगर आप भी एक अच्छे राइडिंग गियर्स की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
रॉयल एनफिल्ड जैसलमेर जैकेट (Royal enfield Jaisalmer Jacket)
सेफ्टी के लिहाज से टू-व्हीलर चलाते समय सेफ्टी जैकेट हमेशा पहननी चाहिये. क्योंकि दुर्घटना होने पर सेफ्टी जैकेट कई चोटों से आपको बचा लेती है. रॉयल एनफिल्ड के पास इस समय कई अच्छी सेफ्टी जैकेट मौजूद हैं लेकिन “रॉयल एनफिल्ड जैसलमेर जैकेट” एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है. यह जैकेट खासतौर पर गर्म और नमी के मौसम को ध्यान में रखकर ही डिजाइन की गई है. इसकी बाहरी कवच (shell) वेंटिलेटेड है. यह स्लीक डिजाइन में है और बेहद सुरक्षित भी है. खास बात यह है कि आप इसे रोजाना टू-व्हीलर चलाते समय पहन सकते हैं. यह गर्मी में आपकी स्किन को झुलसने से भी बचाती है. इसमें नायलॉन का इस्तेमाल हुआ है और यह काफी आरामदायक भी है. इसका डिजाइन स्पोर्टी है जो आपको काफी पसंद आएगा.
यह राइडर के कंधों, कोहनी और बैक को सुरक्षित रखने मदद करती है. इसमें लगे 3M रिफ्लेक्टिव पैनल्स की मदद से जैसे ही रोशिनी इन पर पड़ती है ये चमकने लगती है, जिसकी वजह से सामने या पीछे से आ रहे वाहनों को आपकी स्थिति का आभास हो जाता है. यह सेफ्टी के लिए बेहतर है. इसमें ओरिजिनल YKK की जिपर लगी हैं. यह S से लेकर 3XL साइज़ में उपलब्ध है. इसमें आपको ब्लैक कलर मिलेगा. आप इसे रॉयल एनफिल्ड की वेबसाइट या शो-रूम से खरीद सकते हैं. रॉयल एनफिल्ड जैसलमेर जैकेट ब्लैक की कीमत वैसे तो 6500 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 3900 रुपये में खरीद सकते हैं.
रॉयल एनफ़ील्ड टूरिंग बूट्स (Royal enfield touring Boots)
अगर आप सड़क से ऑफ रोडिंग तक का सफ़र करते हैं तो “रॉयल एनफ़ील्ड टूरिंग बूट्स” आपके लिए एकदम सही साबित हो सकते हैं. सेफ्टी के लिहाज से ये काफी जबरदस्त है. इतना ही नहीं ये बेहद आरामदायक भी हैं और इसलिए आप इन्हें रोजाना पहन सकते हैं. छोटी यात्रा हो या फिर बड़ी यात्रा, ये आपको बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं देता है. ये वाटरप्रूफ है और खास बात यह है कि ये पसीने को भी दूर करता है. इन्हें आप आसानी से पहन सकते हैं और साथ ही निकाल भी सकते हैं. आप इन बूट्स को आसानी से वाश भी कर सकते हैं. स्पोर्ट टूरिंग के लिए ये एकदम सही ऑप्शन है. इनके पीछे लगे रिफ्लेक्टिव पैनल्स की वजह से रात में रोशिनी पड़ने पर यह चमकने लगते हैं जोकि सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया है. इनमें TPR एंटीस्किड सोल की मदद से ये बेहतर ग्रिप देते हैं. ये 41 से 45 साइज़ में उपलब्ध हैं. कंपनी ने इनकी कीमत 6500 रुपये रखी है. आप इन्हें रॉयल एनफिल्ड की वेबसाइट या शो-रूम से इसे खरीद सकते हैं.
ट्रेलब्लेजर ग्लव्स ब्लैक (Trailblazer Gloves Black)
टू-व्हीलर चलाते समय ग्लव्स पहनना बेहद जरूरी होता है क्योंकि दुर्घटना होने पर हाथों में ज्यादा चोटें आती हैं. इतना ही नहीं ग्लव्स आपके हाथों को साफ़-सुथरा भी बनाए रखता है. सेफ्टी के लिए लिहाज से रॉयल एनफील्ड के “ट्रेलब्लेजर ग्लव्स ब्लैक” काफी अच्छे मानें जाते हैं, रोजाना इस्तेमाल के लिए ये काफी सही हैं. खास बात यह है कि इन ग्लव्स को पहन कर आप आसानी से टचस्क्रीन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वेंटिलेटेड हैं और इन्हें पहनने पर पसीना भी नहीं आता. इन ग्लव्स की कीमत दो हजार रूपये हैं. इसके अलावा आप रॉयल एनफील्ड के रम्बलर ग्लव्स ब्लैक (Rambler Gloves) पर भी नजर डाल सकते हैं, इन्हें खास रोजाना इस्तेमाल के लिए बनाया है. ये खास वेंटिलेटेड ग्लव्स हैं, ऐसे में टू-व्हीलर चलाते समय ये हवादार बने रहते हैं, इनकी ग्रिप काफी अच्छी है. गर्मी के मौसम के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं. रम्बलर ग्लव्स ब्लैक की कीमत 1500 रुपये हैं. इन दोनों ग्लव्स रॉयल एनफिल्ड की वेबसाइट या शो-रूम से खरीद सकते हैं. S से 2XL साइज़ में उपलब्ध हैं.
कीलोंग बैकपैक ब्लैक (Keylong Backpack)
बैकबैक बैग आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं. अगर बाइक पर लंबी यात्रा पर जाते हैं और ज्यादा सामान कैरी करते हैं तो रॉयल एनफील्ड का कीलोंग बैकपैक ब्लैक बैग आपके लिए एकदम सही ऑप्शन साबित हो सकता है. इस बैग का डिजाइन, स्पेस और क्वालिटी काफी प्रीमियम है. इसमें 32 लीटर का कुल स्पेस मिलता है, जबकि इसमें 27 लीटर का मेन कम्पार्टमेंट है. इसमें आप आसानी से एक लैपटॉप रख सकते हैं. सामान रखने के लिए इसमें कई पॉकेट मिलती हैं. काफी सामान रखने पर भी यह आपके कंधो पर वजनदार साबित नहीं होता. इतना ही नहीं इसमें बैक सपोर्ट भी दिया गया है. इसका मेन कम्पार्टमेंट वाटर रेसिस्टेंट है. यह नायलॉन और पॉलिएस्टर का बना है, साथ ही इसके नीचे रबर की कोटिंग लगी है. इस बैग की कीमत 3600 रूपये है. आप इसे रॉयल एनफिल्ड की वेबसाइट या शो-रूम से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
इस साल भारत में लॉन्च होंगी ये पांच नई कारें, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI