Car Care: चमकती हुई कार सभी को अच्छी लगती है. कोई भी नहीं चाहता कि उसकी कार गन्दी या बेकार दिखे. अगर कार साफ दिखती है, तो उसमें घूमने-फिरने या कहीं आने जाने में भी अच्छा लगता है. कार की बॉडी का ध्यान तो ज्यादातर लोग रख लेते हैं, लेकिन अलॉय व्हील की थोड़ी अनदेखी हो जाती है. जिससे इनका लुक खराब होने लगता है और स्क्रैच भी दिखने लगते हैं. इसलिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं. जिससे अलॉय व्हील भी चमकते हुए भी दिखयी देंगे.


Alloy व्हील प्रोटेक्टर


कार के अलॉय व्हील को स्क्रैच से बचने के लिए अलॉय व्हील प्रोटेक्टर का प्रयोग एक बेहतर तरीका है. इसे लगाने से कार के अलॉय व्हील छोटे-मोटे स्क्रैच के साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर किसी कुछ बड़े बड़े पत्थरों के पहियों से टकराने पर भी अलॉय को बचाकर रखते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.


खुद से करें फिक्स


अलॉय व्हील प्रोटेक्टर को आप बिना किसी मैकेनिक के खुद भी लगा सकते हैं. बस सपोर्ट के लिए आपको किसी एक इंसान की जरूरत पड़ेगी. जो आपको थोड़ी सी हेल्प कर सके. अलॉय व्हील प्रोटेक्टर एक टेप के जैसा होता है, जिसे 3M टेप भी कहा जाता है. इसे लगाने के बाद कोई भी चीज अलॉय व्हील से टच न होकर इससे टच होती है और अलॉय व्हील पर स्क्रैच या नुकसान होने से बच जाता है.


ड्राइविंग से करें ड्राइविंग


किसी की कार देखकर ये अंदाजा लगाना काफी आसान हो जाता है, कि उसकी ड्राइविंग कैसी है. गाडी को डेंट-पेंट से बचाने में ड्राइविंग के तरीके का अहम रोल होता है. ड्राइविंग करते वक्त डिवाइडर से दूरी बनाकर चलें, कार पार्क करते वक्त या निकलते वक्त अन्य कारों से डिस्टेंस मेंटेन करें और कारों के बीच गेप का ध्यान रखें. ताकि किसी और की कार निकलने पर आपकी कार पर स्क्रैच न पड़ें. कार को कम से कम लोगों के हाथ में दें. हो सकता है कार मांगने वाले ने हाल ही में कार ड्राइविंग सीखी हो. ऐसे में आपकी कार पर स्क्रैच आने के ज्यादा चांस होते हैं.


यह भी पढ़ें :- अपनी कार में न करें ये काम, नहीं तो हो जायेगा बड़ा नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI