Steel Wheel and Alloy Wheel: शुरुआती समय में गाड़ियों का सफर स्पोक व्हील के साथ शुरू हुआ, जो आज सैकड़ो डिजाइन के साथ अलॉय के रूप में जारी है. और इसका क्रेज भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिलता है. लेकिन आपकी कार के लिए कौन सा व्हील ज्यादा बेहतर है और क्यों? आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


अलॉय व्हील्स


शुरुआती समय में अलॉय व्हील्स में मैग्नीशियम का यूज होता था, जिसकी वजह से इन्हें मैग व्हील्स भी कहा जाता था. मैग व्हील वजन में काफी हल्के होते थे, जिसकी वजह से इनके क्रैक होने की शिकायतें मिलने लगीं, जिसके चलते मैग्नीशियंम की जगह एल्युमीनियम ने ले ली. जो काफी मजबूत होते हैं.


अलॉय व्हील्स के फायदे-


अलॉय व्हील स्टील व्हील के मुकाबले वजन के मामले में काफी हल्के होते हैं. जिससे गाड़ी के वेट में कमी आती है, जिसके चलते गाड़ी का माइलेज बेहतर देखने को मिलता है. इसके अलावा अलॉय व्हील वाली गाड़ियों की राइड क्वालिटी, स्टील व्हील वाली गाड़ियों से बेहतर होती है. वहीं रख रखाव के मामले में भी बेहतर हैं, क्योंकि इनमें जंग लगने का झंझट नहीं होता. अगर अलॉय व्हील की क्वालिटी अच्छी है, अलॉय व्हील कार के चलते साइड प्रोफाइल दिखने में अच्छा लगता है.


नुकसान-


अलॉय व्हील स्टील व्हील के मुकाबले महंगे होने के चलते आपकी जेब ज्यादा ढीली करते हैं.


अलॉय व्हील में क्रैक आने पर रिपेयरिंग का खर्च ज्यादा होता है, साथ ही इसे पूरी तरह ठीक करना काफी दिक्कत वाला काम होता है.


स्टील व्हील्स


अलॉय व्हील के मुकाबले स्टील व्हील मजबूत होते हैं, जिसके चलते इनमें क्रैक होने की संभावना कम होती है. स्टील व्हेल को बनाने में लोहे, कार्बन और क्रोमियम जैसी मटेरियल का यूज किया जाता है. यही वजह है कि इनका प्रयोग ज्यादातर गाड़ियों में देखने को मिलता है.


स्टील व्हील्स के फायदे-


अलॉय व्हील की तुलना में स्टील व्हील काफी सस्ते होते हैं, इसीलिए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां एंट्री लेवल और बजट कारों में इनका यूज करती हैं.


बिना किसी खास रख रखाव के इनका यूज लंबे समय तक किया जा सकता है.


स्टील व्हील जल्दी मुड़ते या ख़राब नहीं होते, अगर मुड़ भी जाएं तो इन्हें ठीक करवाना आसान है.


नुकसान-


चूंकि स्टील व्हील का वजन अलॉय व्हील के मुकाबले ज्यादा होता है, जिसका असर गाड़ी के माइलेज और परफॉरमेंस पर पड़ता है.


अगर सही से देखरेख न की जाये तो, धीरे धीरे इनमें जंग लगने लगती है और आपकी जेब भी ढीली होने लगती है.


वहीं दिखने में भी ये सादा सिंपल होते हैं.


यह भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2024 में होगी चार मिलियन से अधिक नए पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री, बनेगा नया रिकॉर्ड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI