Vehicle Disbelancing: जब भी आप अपने वाहन से कही जाएं, तो ड्राइव करते वक्त आपको कुछ बातों का खयाल हमेशा रखना चाहिए. ताकि अगर वाहन में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो रही है, तो आप उसे समय से पहचान सकें. जिससे न केवल किसी भी तरह के हादसे को टाला जा सकता है. बल्कि बाद में ज्यादा जेब ढीली होने से भी बच सकते हैं.


व्हील बैलेंसिंग


गाड़ी में व्हील बैलेंस होना बेहद जरूरी होता है. इसमें गड़बड़ी आने पर न केवल ड्राइविंग में दिक्कत आती है, बल्कि कार के चारों पहियों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है. ज्यादा समय तक इसे इग्नोर करने पर प्रॉब्लम बढ़ सकती है. जिससे आपका ज्यादा नुकसान हो सकता है.


सपाट टायर


अगर गाड़ी के टायर्स घिस-घिसकर सपाट हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप गाड़ी को स्पीड में चलाएंगे, तो स्टीयरिंग व्हील में कपंन होने लगता है. दरअसल, लापरवाही या गलत रास्तों पर वाहन को चलाये जाने की वजह से गाड़ी के टायर्स जल्दी ख़राब हो जाते हैं. जिसकी वजह से ये परेशानी होने लगती है या फिर लंबे समय तक यूज होने की वजह से भी वाहन के टायर का सपाट होना स्वाभाविक है.


बॉल जॉइंट


कार में मौजूद फ्रंट व्हील सस्पेंशन आर्म्स को व्हील हब से जोड़ने का काम बॉल जॉइंट का होता है. इसी से सस्पेंशन को पॉवर मिलती है. जब कभी ये जॉइंट्स टूट जाते हैं, तो सस्पेंशन में गड़बड़ी होने के कारण वाहन को चलाते समय स्टीयरिंग व्हील में कंपन होने लगता है.


व्हील बेयरिंग का टूटना


किसी वाहन के सभी पहियों में मौजूद बेयरिंग ही वो चीज होती है, जो पहिये को घुमाने का काम करती है. लेकिन जब कभी बेयरिंग टूट जाता है, तो वाहन संतुलित चलने की बजाय डगमगाने लगता है. जिसकी वजह से स्टीयरिंग व्हील भी कंपन करने लगता है. जब ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. तो फिर इसे कम और ज्यादा दोनों ही स्पीड में महसूस किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- ADAS फीचर के साथ ऑटो एक्सपो में आएगी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, पंच ईवी भी हो सकती है पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI