Car Tips: गर्मियों में ऐसे करेंगे AC की केयर तो नहीं होगी परेशानी, कूलेंट को लेकर भी जानें खास बातें
जब तक कार स्टार्ट नहीं होती तब तक AC भी ऑन नहीं होता, क्योंकि AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब इंजन स्टार्ट होगा. यह वही बेल्ट भी होती है जो कार के अल्टरनेटर को चलते रहने और बैटरी को चार्ज करने का काम करती है.
देश में गर्मी का सितम जारी है. इस मौसम में कार की केयर और भी ज्यादा बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में बिना AC के भी कार में सफर करना काफी आसान नहीं होता है. लेकिन जितना हमें AC की जरूरत है उतनी ही AC को केयर की भी जरूरत पड़ती है. कई बार AC ठीक से कूलिंग नहीं करता और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कार के AC की सही देखभाल कैसे की जा सकती है.
ऐसे करें AC की केयर
गर्मी के इस मौसम में कार के AC की सर्विस पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. अगर AC ठीक से कूलिंग नही कर रहा है तो, समझ जाना चाहिए कि AC को सर्विस की जरूरत है, यदि उसके बाद भी कूलिंग की दिक्कत आ रही है तो इसका मतलब है कि उसमें गैस खत्म हो गई और आपको गैस भरवा लेनी चाहिए. इसके अलावा अभी देश के कई राज्यों में तूफान के चलते बारिश का दौर जारी है. इसलिए बारिश के समय में जब AC से हवा कम आए तो इसका कारण यह है कि नमी के कारण अंदर बर्फ जम गई है और इसे सही करने के लिए तुरंत एसी बंद कर दें, लेकिन याद रहे ब्लोवर को बंद न करें. ऐसा करने से AC थोड़ी देर में अच्छा काम करेगा.
इंजन में कूलेंट की मात्रा सही रखें
गर्मी में कार जल्दी गर्म हो जाती है, यहां तक की अन्दर से भी कार तपने लगती है. गर्मी में कार के इंजन की देखभाल बहुत जरूरी है, और उससे भी जरूरी है इंजन में कूलेंट की मात्रा का सही होना. इसलिए रेगुलर इसकी जांच करते रहें. क्योंकि इंजन में अगर कूलेंट सही होगा तो इंजन गर्म नहीं होगा और आपका सफ़र भी आसान बनेगा. आप अपनी गाड़ी में अलग से कूलेंट की एक बोटल रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Tips: पहली बार खरीदने जा रहें हैं सेकेंड हैंड कार तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगा नुकसान