Discount Offers: होंडा की सेडान कार खरीदने का, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा!
मौजूदा समय में कंपनी के बाजार में चार प्रोडक्ट हैं, जोकि होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, होंडा सिटी, सिटी हाइब्रिड और माइक्रो एसयूवी एलिवेट है. एलिवेट को छोड़कर सभी पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
![Discount Offers: होंडा की सेडान कार खरीदने का, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा! Amazing discount offers on honda city and amaze sedan cars Discount Offers: होंडा की सेडान कार खरीदने का, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/79b02335546555ac81c1688698a8b53b1699673232216551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discount Offers on Honda Cars: होंडा कार इंडिया फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही है. कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ये डिस्काउंट चुनिंदा मॉडल्स पर हैं जोकि कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयलिटी बोनस के रूप में हैं.
मौजूदा समय में कंपनी के बाजार में चार प्रोडक्ट हैं, जोकि होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, होंडा सिटी, सिटी हाइब्रिड और माइक्रो एसयूवी एलिवेट है. कंपनी की तरफ से इस लिस्ट में एलिवेट को छोड़कर सभी पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जिसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
होंडा अमेज
कंपनी की तरफ से अपनी इस बजट सेडान कार पर कुल 67,000 रुपए के डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है, जिसके तहत SMT वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 25,000 और बाकी वेरिएंट्स पर 15,000, इसके अलावा ग्राहक 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, MNC और गवर्नमेंट एम्प्लोयी के लिए 3,000 रुपए का डिस्काउंट के अलावा, पहले से होंडा कार यूज करने वालों को 4,000 लॉयलिटी बोनस इसके अलावा एक स्पेशल 20,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी लिया जा सकता है.
होंडा सिटी
दशकों से पॉपुलर इस कार पर नवंबर में महीने में 88,600 रुपए तक का बेनिफिट लिया जा सकता है. इसके पॉपुलर मॉडल पर 25,000 रुपए का सीधा डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 4,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस लिया जा सकता है. इसके अलावा इसके VX और ZX वेरिएंट पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही इसके कुछ सेलेक्टिव प्रोफाइल पर भी 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी लिया जा सकता है.
वहीं अगर सिटी के ईएचईवी हाइब्रिड मॉडल की बात करें तो, इसे 1 लाख रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. साथ ही यहां ये भी क्लियर करना जरुरी है. कि कारों पर मिलने वाला ये डिस्काउंट मॉडल, वेरिएंट और कलर की उपलब्धता के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- New KTM 990 Duke: राइडिंग के शौकीनों के ‘दिल की धड़कन’ है ये बाइक, यकीन न हो तो तस्वीरें देखकर लीजिये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)