Discount on Tork Kratos E-Bike: पुणे बेस्ड ईवी स्टार्टअप टॉर्क मोटर्स अपनी क्रटोस-आर इलेक्ट्रिक बाइक पर, एक बड़े ईयर-एंड ऑफर की पेशकश कर रही है. जिसका लाभ 31 दिसंबर, 2023 तक लिया जा सकता है. इस ऑफर के तहत कंपनी 32,500 रुपए तक की छूट ऑफर कर रही है.
साथ में ये बेनिफिट्स भी
इसके साथ साथ सौदे को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपने नए ग्राहकों को 10,500 रुपए तक की सेवाएं, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी, डेटा चार्ज, पीरियाडिक सर्विस चार्ज और चार्जपैक शामिल हैं, भी ऑफर कर रही है.
ऑफर केवल इसी साल के लिए
ग्राहक इन ऑफर का लाभ केवल नए साल से पहले इस बाइक को खरीदने पर ले सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो, क्रेटोस-आर बजार में 1.67 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है.
पावर पैक, रेंज और टॉप स्पीड
टॉर्क क्रेटोस-आर इलेक्ट्रिक बाइक में 4.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो इसमें मौजूद मोटर को 12 bhp और 38 NM की पावर जेनरेट करता है. बाइक में मौजूद 'सिटी' राइड मोड पर इसकी मैक्सिमम स्पीड 70 किमी/घंटा तक ली जा सकती है. वहीं रेंज की बात करें तो, सिंगल चार्ज पर इससे 100 किमी से ज्यादा का सफर किया जा सकता है. इसमें चार राइडिंग मोड (इको, इको+, सिटी और स्पोर्ट्स) मौजूद हैं.
आने वाले समय में कंपनी अपने और भी नए प्रोडक्ट लेकर आने की तैयारी में जुटी हुई है, जोकि एक स्कूटर हो सकता है. जिसे हाल ही में पुणे में स्पॉट किया गया था. आने वाले स्कूटर का मुकाबला ओला एस1एस और एथर 450एस से होने की उम्मीद की जा सकती है, वहीं अगले साल की पहली छमाही में कंपनी की तरफ से नई लॉन्चिंग की उम्मीद की जा सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI