Discount on Hyundai Cars: हुंडई की कार खरीदने वाले ग्राहकों की चांदी, कंपनी ने कर दी तगड़े डिस्काउंट की घोषणा!
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में घर में हुंडई की कार लाने का प्लान बना कर बैठे हैं, तो आप कंपनी की तरफ से ऑफर किये जा रहे डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.
![Discount on Hyundai Cars: हुंडई की कार खरीदने वाले ग्राहकों की चांदी, कंपनी ने कर दी तगड़े डिस्काउंट की घोषणा! Amazing discounts on Hyundai cars up to 50000 on i10 i120 verna aura alcazar Discount on Hyundai Cars: हुंडई की कार खरीदने वाले ग्राहकों की चांदी, कंपनी ने कर दी तगड़े डिस्काउंट की घोषणा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/b68009c6fcb77fa60b2d4366e3f86a151697374836964551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discounts on Hyundai Cars in Festive Session: हुंडई इंडिया ने इस फेस्टिव सीजन के लिए अपने चुनिंदा पॉपुलर मॉडल्स पर 50,000 रुपए तक के तगड़े डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. इन मॉडल्स में ग्रैंड आई10 नियोस, आई20 और वर्ना जैसे मॉडल्स शामिल हैं. गाड़ियों पर दिया जाने वाला ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज और स्पेशल कॉर्पोरेट और गवर्नमेंट एम्प्लोयी डिस्काउंट के रूप में ऑफर किया जा रहा है.
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, आई20
कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें सिलेक्टेड मॉडल्स पर 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और MNC और गवर्नमेंट एम्प्लोयी के लिए 3,000 रुपए का डिस्काउंट भी शामिल है.
हुंडई हुंडई ऑरा
हुंडई अपनी सेडान कार हुंडई ऑरा पर 33,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें पेट्रोल AMT और MT वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, जबकि CNG वेरिएंट पर ये डिस्काउंट 20,000 रुपए का है. इसके अलावा 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है.
हुंडई अल्काजार
अगली कार हुंडई अल्काजार है, जोकि पोजीशन के मामले में क्रेटा से ऊपर है. कंपनी इस पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है.
हुंडई वर्ना
हुंडई वर्ना भी इस लिस्ट में शामिल है. जिस पर कंपनी 25,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है. इस कार को आप 10.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कार GNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है.
हुंडई आई20
हुंडई की तरफ से अपनी आई20-एन लाइन से पहले के मॉडल्स पर सबसे ज्यादा 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जोकि सबसे ज्यादा है. हालांकि कंपनी अपनी एन लाइन पर भी 10,000 रुपए तक के ऑफर की पेशकश कर रही है.
यह भी पढ़ें - Ducati Multristrada V4 Rally: ऐसे ही इसकी कीमत 30 लाख नहीं है, खूबियां जानकर इस बाइक पर 'दिल' आ जायेगा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)