Advanced features in Cars: ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी लेटेस्ट गाड़ियों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर की पेशकश करती हैं, जो ड्राइविंग में सहूलियत के साथ सुरक्षा देने का भी काम करते हैं. आगे हम आपको ऐसे ही फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं. 


अपने आप बंद होने वाले इंडिकेटर- सोचिये अगर आपको हर बार मुड़ने के बाद इंडिकेटर बंद करना पड़ता तो कैसा रहता, इस बात को बहुत कम नोटिस किया जाता है. लेकिन इस फीचर के होने बेहतर ड्राइविंग का अनुभव होता है. 


फ्यूल इंडिकेटर- स्टीयरिंग के जस्ट सामने दिखने वाला ये फीचर काफी जरुरी रोल प्ले करता है. खासकर लंबे रुट और ऐसी जगहों पर जहां फ्यूल की उपलब्धता कम हो. ऐसे में ये फीचर काफी काम आता है. इससे आप गाड़ी में मौजूद फ्यूल की मात्रा का अंदाजा लगा पाते है. 


स्पीड अलर्ट सिस्टम- नयी गाड़ियों में ये फीचर ऑडियो के साथ आता है, लेकिन ज़्यदातर ड्राइवर्स द्वारा इसे इग्नोर कर दिया जाता है. ये फीचर सड़क पर लगे स्लो स्पीड वाले साइन बोर्ड को रीड कर अलर्ट करता है. ताकि ड्राइवर तय स्पीड में चले. 


स्पीड सेंसिंग डोर लॉक- ये फीचर गाड़ी की स्पीड को भांपकर गेट लॉक करने का काम करता है, ताकि गाड़ी में बैठे लोगों को सुरक्षा दी जा सके. हालांकि इसे नोटिस बहुत कम ही किया जाता है. 


रियर डिफॉगर- इस फीचर का यूज ज्यादातर सर्दियों के मौसम में किया जाता है, जब रियर विंडो पर फॉग जमने लगती है. तब इसकी मदद से उसे क्लीन कर, पीछे से आ रही गाड़ियों पर प्रॉपर नजर रखी जा सकती है. 


ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस/ईबीडी- ये फीचर आपको अचानक ब्रेक लगाने, स्लिपी रोड पर गाड़ी फिसलने से बचाने जैसी स्थिति में आपको सुरक्षा देने का काम करता है. 


यह भी पढ़ें :- कुल 16 वेरिएंट्स में मौजूद है टाटा की ये फीचर लोडेड कार, 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI