Upcoming Bikes in India: सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा देंगे ये अपकमिंग टू-व्हीलर
Upcoming Ducati Bike: डुकाटी अपनी महंगी और लग्जरी बाइक के लिए जानी जाती है. कंपनी अक्टूबर में Ducati Multistrada V4 Pikes Peak बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है.
Upcoming Bikes: पिछले दो महीने से ऑटो सेक्टर में जिस तरह से हलचल मची हुई है, इसे देखते हुए कई कंपनियां जल्द से जल्द अपने वाहनों को मार्केट में लॉन्च करना चाहती हैं ताकि वो भी अच्छा मुनाफा ले सकें. इसकी क्रम में बजाज की नई बाइक Pulsar N150, टीवीएस iQube ST, कीवी रेट्रो स्ट्रीट और डुकाटी शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इन अपकमिंग बाइक की खासियतों के बारे में.
बजाज पल्सर एन 150
बजाज लगातार अपनी पल्सर को अपडेट करने में जुटी हुई है. कंपनी Pulsar N160 के बाद अब जल्द ही Pulsar N150 को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव न करके पल्सर एन 160 की तरह ही रखा जा सकता है. इस अपकमिंग बाइक में ज्यादा दमदार इंजन देखने को मिल सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
टीवीएस आई क्यूब एसटी
जानकारी के मुताबिक टीवीएस इसी महीने के अखिरी तक iQube Electric का अगला वैरिएंट iQube ST लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी जानकारी कुछ महीने पहले ही दे चुकी है. आने वाले नए मॉडल में कई बदलाव किये गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इस बाइक में किये गए बदलाव की वजह से इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है.
कीवी रेट्रो स्ट्रीट
हाल ही में चीन की बाइक निर्माता कंपनी Zontes ने भारत में एक साथ अपनी पांच बाइक को लॉन्च किया है. वहीं अब चीन की ही Keeway कंपनी भी भारतीय दोपहिया बाजार में अपना हाथ आजमाने की तयारी कर रही है. कंपनी अपनी Keeway Retro Street 125 और 250 को जल्द ही भारत में उतार सकती है. कीमत की बात करें तो Keeway Retro Street की कीमत लगभग 4 लाख के आस-पास रखी जा सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
डुकाटी बाइक
डुकाटी अपनी महंगी और लग्जरी बाइक के लिए जानी जाती है. कंपनी अक्टूबर में Ducati Multistrada V4 Pikes Peak बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 28 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. इस बाइक का वजन लगभग 215 किलो है, जिसमें 1158cc का ग्रां टूरिस्मो V4 इंजन का प्रयोग किया गया हैं जो 170 PS और 125 Nm का टार्क प्रोड्यूस करेगा.
यह भी पढ़ें :-